'Double ISmart' के सेट पर Sanjay Dutt के साथ हुआ भयानक हादसा, सिर पर आई चोट, लगे टांके - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘Double iSmart’ के सेट पर Sanjay Dutt के साथ हुआ भयानक हादसा, सिर पर आई चोट, लगे टांके

खबरें बताती हैं कि बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त अपनी फिल्म ‘डबल आईस्मार्ट’ के सेट पर बुरी तरह घायल

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर संजय दत्त को लेकर अभी-अभी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इस शॉकिंग खबर ने सबको हिला कर रख दिया है। संजय दत्त को फैंस को एक बड़ा झटका लग सकता है। दरअसल, अब जो खबर सामने आई है वो एक बुरी खबर है। आपको बता दें, इन दिनों संजय दत्त अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर काफी बिजी चल रहे हैं। उनकी कई फिल्मों की फिलहाल शूटिंग चल रही हैं। इन्ही में से एक है उनकी अपकमिंग मूवी आईस्मार्ट, जिसकी हाल ही में अनाउंसमेंट हुई थी। 
1692015037 sanjay dutt net wealth
याद दिला दें, एक्टर के बर्थडे के स्पेशल ओकेज़न पर फिल्म ‘आईस्मार्ट’ की घोषणा की गई थी। इस फिल्म के अलावा ‘वेलकम 3’ में भी उनके नज़र आने की खबरें सामने आ रही हैं। लेकिन इस बीच उनके साथ एक बड़ा हादसा हो गया। एक्टर के बुरे तरह घायल होने की रिपोर्ट सामने आई है। अभी-अभी संजय दत्त के साथ हुई पूरी घटना की जानकारी मीडिया को मिली है। 
1692015854 93205264
खबरे बताती हैं कि बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त अपनी फिल्म ‘डबल आईस्मार्ट’ के सेट पर बुरी तरह घायल हो गए हैं। दरअसल, ये सब शूटिंग के दौरान हुआ। आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस फिल्म में फैंस को एक्शन का डोज़ मिलने वाला है। ऐसे में फिल्म के एक फाइटिंग सीक्वेंस की शूटिंग करते वक़्त संजय दत्त के सिर पर गहरी चोट आ गई। इतना ही नहीं कहा तो ये भी जा रहा है कि ये चोट इतनी गहरी है कि एक्टर को अब टांके भी लगे हैं।
1692015133 sanju ed
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, बीते हफ्ते एक्टर संजय दत्त डबल आईस्मार्ट के सेट पर एक फाइटिंग सीक्वेंस शूट कर रहे थे। ऐसे में तलवारों से लड़ते समय उनके सिर पर चोट आ गई। ये देखकर सब लोग घबरा गए और उन्हें देरी न करते हुए तुरंत ट्रीटमेंट के लिए ले जाया गया। जिसके बाद उन्हें कुछ टांके लगे हैं। वही, उड़ती-उड़ती खबरें बात रही हैं कि ट्रीटमेंट पूरा होने के बाद संजू बाबा ने एक बार फिर सेट पर वापसी कर ली है। फूल पावर के साथ अब वो अपनी शूटिंग को पूरा करने में जुटे हुए हैं।
1692015144 new delhi bollywood actor sanjay dutt during the 1352667
वहीं, बात अगर एक्टर क्र वर्कफ्रंट की करें तो संजय दत्त को आखिरी बार रणबीर कपूर की फिल्म ‘शमशेरा’ में देखा गया था। साथ ही उनकी अपकमिंग फिल्मों की बात की जाए तो संजय दत्त जल्द ही ‘जवान’ में नजर आएंगे। फिल्म में उनका एक छोटा सा कैमियो होगा। इसके अलावा वो ‘द गुड महाराजा’, ‘बाप’ और ‘लियो’ में भी दिखाई देने वाले हैं। इसके अलावा उन्होंने हाल ही में अपनी पहली पंजाबी फिल्म ‘शेरां दी कौम पंजाबी’ का भी ऐलान किया है, इसमें वो गिप्पी ग्रेवाल के साथ नजर आने वाले हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।