फिल्म संजू में संजय दत्त और माधुरी के अफेयर पर इस 'बड़े धोखे' की वजह से डाला गया पर्दा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिल्म संजू में संजय दत्त और माधुरी के अफेयर पर इस ‘बड़े धोखे’ की वजह से डाला गया पर्दा

संजय और माधुरी दीक्षित का अफेयर बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर फैंस तक जानते है की एक समय संजय

संजय दत्त की जिंदगी पर बनी बायोपिक फिल्म संजू इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचा रही है और कमाई की बात करें तो जल्दी 300करोड़ पार कर जाएगी। फिल्म में रणबीर कपूर का दमदार अभिनय और संजय की विवादों से भरी कहानी लोगों को खूब पसंद आ रही है। लेकिन इस फिल्म की रिलीज़ से ही ये विवाद जरूर चल रहा है की फिल्म की कहानी में बहुत सी बातें छुपाई गयी है।

sanjuइन बातों में से एक है संजय और माधुरी दीक्षित का अफेयर बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर फैंस तक जानते है की एक समय था जब संजय दत्त और धक् धक् गर्ल माधुरी एक दूरसे के प्यार में गिरफ्तार थे। दोनों के इश्क के चर्चे आम थे पर इस फिल्म में माधुरी और संजय की प्रेम कहानी का जिक्र भी नहीं किया गया है।

संजय दत्त और माधुरी का अफेयर

संजूफिल्म रिलीज़ होने से पहले ये कयास लगाए जा रहे थे की करिश्मा तन्ना इस फिल्म में माधुरी दीक्षित का किरदार निभा रही है। लेकिन फिल्म रिलीज़ के बाद साफ़ हो गया की इस फिल्म से माधुरी के करैक्टर को दूर रखा गया है।

संजय दत्त और माधुरीये ख़बरें भी आयी की माधुरी दीक्षित ने खुद फिल्म निर्देशक राजू हिरानी से कहा था की इस फिल्म में उनका और संजय से रिश्ते का जिक्र ना किया जाए।

संजय दत्त और माधुरी खैर ये बात कितनी सही है ये तो कोई नहीं कह सकता पर इस विवाद ने माधुरी दीक्षित और संजय दत्त के अफेयर की कई परतें खोल दी है।

संजय दत्त और माधुरीजानकारी के मुताबिक माधुरी दीक्षित और संजय जब एक सीरियस रिलेशनशिप में थे तब संजय पर टाडा का केस लग गया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

संजय दत्त और माधुरी

माधुरी ने दिया धोखा

संजय दत्त को देशद्रोही तक माना जाने लगा था। ऐसे कठिन समय में माधुरी ने संजय से किनारा कर लिया।

संजय दत्त और माधुरीमाधुरी ने बदनामी से बचने के लिए संजय दत्त से सारे रिश्ते ख़त्म कर लिए। आप कह सकते है की माधुरी ने संजय  को उनकी जिंदगी से सबसे संघर्ष में अकेला छोड़ दिया।

संजय दत्त और माधुरीमाना जा रहा है कि यह सीन राजकुमार हिरानी फ़िल्म में दिखाने वाले थे लेकिन माधुरी ने यह सारे सीन फिल्में से हटवा दिए क्योंकि वह वह पुराना रिश्ता फिर से शुरू नहीं करना चाहती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।