बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता संजय दत्त की एक्टिंग का तो हर कोई कायल है। देश-दुनिया में संजय दत्त के चाहने वाले मौजूद हैं। फिल्म इंडस्ट्री ना सिर्फ हीरो बल्कि विलेन बनकर भी संजू बाबा सबका दिल जीत चुके हैं। हर रोल में संजय खुद बखूबी ढ़ाल लेते हैं और फैंस को अपनी एक्टिंग का दीवाना बना देते हैं।
बॉलीवुड ही नहीं बल्कि संजय दत्त ने साउथ सिनेमा में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा लिया है। पिछले साल रिलीज हुई कन्नड़ सुपरस्टार यश स्टारर केजीएफ चैप्टर 2 में संजय दत्त को अधीरा के किरदार में हर किसी ने पसंद किया था। विलेन के रोल में संजू बाबा ने पर्दे पर धमाल मचा दिया था।
साउथ में भी संजय दत्त के फैंस उनको फिर से बिग स्क्रीन पर देखने को बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अब संजू बाबा के फैंस के लिए एक गुड न्यूज सामने आई है। कन्नड़ फिल्म केजीएफ 2 के बाद अब संजय दत्त जल्द ही तमिल फिल्म से अपनी नई पारी शुरु करने जा रहे हैं।
दरअसल, केजीएफ 2 में विलेन अधीरा बनकर सबके होश उड़ाने के बाद अब विजय स्टारर ‘थलपति 67’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में एक बार फिर संजय दत्त का एक खूंखार विलेन के रोल में नजर आने वाले हैं। खबरों के मुताबिक, इस फिल्म में विलेन के किरदार के लिए बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त को मोटी फीस ऑफर की गई है।
फिल्म के मेकर्स ने ‘थलपति 67’ से संजू बाबा की एक झलक ट्विटर पर शेयर की है, जिस पर एक्टर का एक कोट भी लिखा हुआ है। तस्वीर शेयर कर ‘सेवन स्क्रीन स्टूडियो’ ने लिखा है, ‘तमिल सिनेमा में माननीय संजय दत्त सर का स्वागत करके हमें बहुत खुशी महसूस हो रही है। हमें यह अनाउंस करते हुए खुशी हो रही है कि वह ‘थलपति 67’ का हिस्सा हैं।’
We feel esteemed to welcome @duttsanjay sir to Tamil Cinema and we are happy to announce that he is a part of #Thalapathy67 ❤️#Thalapathy67Cast #Thalapathy @actorvijay sir @Dir_Lokesh @Jagadishbliss pic.twitter.com/EcCtLMBgJj
— Seven Screen Studio (@7screenstudio) January 31, 2023
बता दें कि अभी इस फिल्म का फाइनल नाम तय नहीं किया गया है और इसलिए इसे ‘थलपति 67’ के नाम से बुलाया जा रहा है। यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे लोकेश कनगराज डायरेक्ट करेंगे। उन्होंने ही इस फिल्म की कहानी लिखी है। संजय दत्त और विजय के अलावा फिल्म में एक्ट्रेस प्रिया आनंद भी नजर आएंगी।