बॉलीवुड के इस खूंखार विलेन ने मारी Thalapathy Vijay की फिल्म में एंट्री, KGF-2 में भी आ चुके हैं नजर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉलीवुड के इस खूंखार विलेन ने मारी Thalapathy Vijay की फिल्म में एंट्री, KGF-2 में भी आ चुके हैं नजर

‘केजीएफ 2’ और ‘शमशेरा’ में अपने खतरनाक विलेन वाले किरदारों से होश उड़ाने वाले संजय दत्त अब तमिल

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता संजय दत्त की एक्टिंग का तो हर कोई कायल है। देश-दुनिया में संजय दत्त के चाहने वाले मौजूद हैं। फिल्म इंडस्ट्री ना सिर्फ हीरो बल्कि विलेन बनकर भी संजू बाबा सबका दिल जीत चुके हैं। हर रोल में संजय खुद बखूबी ढ़ाल लेते हैं और फैंस को अपनी एक्टिंग का दीवाना बना देते हैं।
1675254076 image 1650096321
बॉलीवुड ही नहीं बल्कि संजय दत्त ने साउथ सिनेमा में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा लिया है। पिछले साल रिलीज हुई कन्नड़ सुपरस्टार यश स्टारर केजीएफ चैप्टर 2 में संजय दत्त को अधीरा के किरदार में हर किसी ने पसंद किया था। विलेन के रोल में संजू बाबा ने पर्दे पर धमाल मचा दिया था। 
1675254086 thalapathy vijay1674617842182
साउथ में भी संजय दत्त के फैंस उनको फिर से बिग स्क्रीन पर देखने को बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अब संजू बाबा के फैंस के लिए एक गुड न्यूज सामने आई है। कन्नड़ फिल्म केजीएफ 2 के बाद अब संजय दत्त जल्द ही तमिल फिल्म से अपनी नई पारी शुरु करने जा रहे हैं। 
1675254187 fnunowwaaains0o
दरअसल, केजीएफ 2 में विलेन अधीरा बनकर सबके होश उड़ाने के बाद अब विजय स्टारर ‘थलपति 67’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में एक बार फिर संजय दत्त का एक खूंखार विलेन के रोल में नजर आने वाले हैं। खबरों के मुताबिक, इस फिल्म में विलेन के किरदार  के लिए बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त को मोटी फीस ऑफर की गई है।
1675254216 kgf 2 6
फिल्म के मेकर्स ने ‘थलपति 67’ से संजू बाबा  की एक झलक ट्विटर पर शेयर की है, जिस पर एक्टर का एक कोट भी लिखा हुआ है। तस्वीर शेयर कर ‘सेवन स्क्रीन स्टूडियो’ ने लिखा है, ‘तमिल सिनेमा में माननीय संजय दत्त सर का स्वागत करके हमें बहुत खुशी महसूस हो रही है। हमें यह अनाउंस करते हुए खुशी हो रही है कि वह ‘थलपति 67’ का हिस्सा हैं।’

बता दें कि अभी इस फिल्म का फाइनल नाम तय नहीं किया गया है और इसलिए इसे ‘थलपति 67’ के नाम से बुलाया जा रहा है। यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे लोकेश कनगराज डायरेक्ट करेंगे। उन्होंने ही इस फिल्म की कहानी लिखी है। संजय दत्त और विजय के अलावा फिल्म में एक्ट्रेस प्रिया आनंद भी नजर आएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।