फिल्म संजू देखकर संजय दत्त के सबसे बड़े फैन ने दिया ऐसा निराशा भरा बयान कि रह जायेंगे हैरान ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिल्म संजू देखकर संजय दत्त के सबसे बड़े फैन ने दिया ऐसा निराशा भरा बयान कि रह जायेंगे हैरान !

फिल्म संजू देखने के बाद सूरज राजोरिया ने बताया कि ये फिल्म बिलकुल पसंद नहीं आयी। उनके मुताबिक

रणबीर कपूर स्टार्रर फिल्म संजू का बॉक्स ऑफिस पर कमाल जारी है। फिल्म स्टार संजय दत्त की बायोपिक ये फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है और रणबीर कपूर की दमदार एक्टिंग की बदौलत इस फिल्म ने महज़ 7 दिनों में 200 करोड़ का आँकड़ा पार कर लिया है।

फिल्म संजूसंजय दत्त एक समय बॉलीवुड के सुपरस्टार रह चुके है और उनकी फैन फॉलोविंग भी अच्छी खासी है। लेकिन इस फिल्म को देखने के बाद लोगों की अपनी अलग अलग राय है और संजू के फैंस इस फिल्म में बारे में एक राय नहीं रखते।

फैन्स को कैसी लगी फिल्म संजू ?

फिल्म संजूकिसी को ये फिल्म बेहद पसंद आयी तो किसी तो लगा इसमें काफी कुछ बातें छुपाई गयी है। आज हम आपको संजय दत्त के ऐसे ही एक फैन से मिलवा रहे है जो शायद संजू बाबा के सबसे बड़े फैन है। संजू बाबा के इस फैन का नाम है सूरज राजोरिया।

फिल्म संजूये संजय के कितने बड़े फैन है उसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है की ये संजय दत्त की सभी आदतों को फॉलो करते है। संजय दत्त की तरह कपडे पहनने का तरीका , उनकी फेवरेट सिगरेट पीना , संजय की पसंदीदा वोडका , ये सब सूरज की आदत बन चुकी है।

फिल्म संजूसूरज बताते है की उन्होंने संजय को देखकर ही उनकी तरह लम्बे बाल रखे , जिम ज्वाइन किया और उनके हर नए लुक को वो फॉलो करते है। लेकिन फिल्म संजू देखने के बाद उन्हें ये फिल्म बिलकुल पसंद नहीं आयी। उनके मुताबिक फिल्म संजू में लीपापोती की गयी है।

फिल्म संजूसूरज के मुताबिक उन्होंने संजय की जिंदगी को काफी नजदीक से समझा है ल३कीं ये फिल्म उन्हें संजय दत्त की बायोपिक की बजाय सुनील दत्त की बायोपिक ज्यादा लगती है। फिल्म में संजय की जिंदगी में घटी कई अहम् घटनाओं का जिक्र भी नहीं है।

फिल्म संजूखलनायक , नाम, सड़क और साजन जैसी फिल्मों का संजू में कोई जिक्र नहीं है जबकि इन्ही फिल्मों ने संजय दत्त को सुपरस्टार बनाया था। उनकी पहली बेटी त्रिशला और पत्नी रिया का फिल्म में कोई जिक्र नहीं है।

फिल्म संजूफिल्म संजू देखने के बाद उनके इस बड़े फैन ने यही कहा की ये फिल्म संजय दत्त की जिंदगी के प्रेरणा लेकर बनी है पर इसे संजय दत्त की बायोपिक नहीं कहा जा सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।