सानिया मिर्जा का किरदार निभाती दिखेंगी यह बॉलीवुड की एक्ट्रेस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सानिया मिर्जा का किरदार निभाती दिखेंगी यह बॉलीवुड की एक्ट्रेस

NULL

बॉलीवुड में आजकल हर कोई बायोपिक पर ही काम कर रहा है। डायरेक्टर हो या फिर कोई भी एक्टर हर किसी को बायोपिक फिल्म ही बनानी है। बॉलीवुड में बायोपिक फिल्मों का ही चलन शुरू हो चुका है। कई सारे एक्टर हैं जिन्होंने बायोपिक में काम किया है और वह फिल्में भी सुपरहीट साबित हुई हैं।

7 63

 

बॉलीवुड में किसी न किसी पर बायोपिक बन रही है। बायोपिक सबसे ज्यादा स्पोर्ट्स बैकग्राउंड पर ही बन रही है। कई सालों से स्पोर्ट्स की बेस्ड बायोपिक बनी है और लोगों को पंसद भी आई हैं।

6 106

बॉक्स ऑफिस के साथ और क्रिटिक्स को भी काफी पंसद आई हैं। बता दें कि एक और स्पोर्ट्स स्टार पर बायोपिक बनने जा रही है। हम बात कर रहे हैं टेनिस स्टार सानिया मिर्जा का।

2 379

काफी खबरें आ रही हैं सानिया की बायोपिक को लेकर। सानिया की बायोपिक में सानिया का किरदार कौन निभाता हुआ नजर आएगा। यही सवाल सब के दिमाग में घूम रहा है।

4 295

आपको बता दें कि जिस एक्ट्रेस का नाम सामने आ रहा है वो हैं परिणीति चोपड़ा। परिणीति निभाएंगी सानिया का किरदार। परिणीति और सानिया काफी ही करीबी दोस्त हैं।

4 296

परिणीति अभी कुछ दिन पहले नेहा धूपिया के चैट शो ‘नो फिल्टर नेहा’ में आईं थी। जब नेहा ने परिणीति से पूछा कि सानिया की बायोपिक फिल्म में उन्हें ही क्यों सानिया का किरदार निभाना चाहिए तो परि ने इसका जवाब दिया कि सानिया और मैं दोनों ही शारिरिक तौर पर एक जैसे हैं।

4j 28

परि ने कहा हम दोनों बहुत सी चीजों में एक जैसे ही हैं। अब इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि सानिया की बायोपिक बन रही है और उनकी बायोपिक में परिणीति काम करेंगी।

1 552

बता दें कि परिणीति ने कहा कि जब सानिया यूएस ओपन खेल रही थी तो उनका फोन आया था और उन्होंने कहा कि एक दिन पहले मैं एक इंटरव्यू दे रही थी तो जब मुझसे पूछा कि आपकी बायोपिक बने तो आप किसको चाहतीं हैं आपका किरदार निभाए फिल्म में तो तब सानिया ने कहा मैंने अपने जवाब में तुम्हारा नाम बोला है। सानिया ने कहा था कि मेरा किरदार परिणीति चोपड़ा निभाए।

3 293

अब यह तो पक्का ही है सानिया की जिदंगी पर बायोपिक बन रही है और उस बायोपिक में परिणीति का नाम सबसे पहले पायदान पर है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि परिणीति सानिया बन कर बड़े पर्दे पर क्या धमाल मचाती है।

5 169

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।