Sania Mirza Looks: साड़ी से शरारा तक सानिया मिर्जा के ये लुक करें वेडिंग सीजन में रीक्रिएट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sania Mirza Looks: साड़ी से शरारा तक सानिया मिर्जा के ये लुक करें वेडिंग सीजन में रीक्रिएट

सानिया मिर्जा के वेडिंग सीजन लुक्स: साड़ी से शरारा तक सब कुछ

471838286184765189930350067637367690521830501n

वेडिंग सीजन के लिए इस आउटफिट से इंस्पिरेशन लेंगी तो राजकुमारियों जैसे लुक मिलेगा, सानिया मिर्जा ने हैवी अनारकली सूट कैरी किया है

471698176184765190080350067968917803044193421n

फुल लेंथ इस सूट की स्टिचिंग लेयर में की गई है जो इसे रिच टच दे रही है, मांग टीका, नेकपीस और इयररिंग्स के साथ सानिया ने लुक को कंप्लीट किया है

471453082184759375960350063230001550763859374n

निकाह सेरेमनी में इस तरह का लुक क्रिएट किया जा सकता है, सानिया मिर्जा ने पिंक कलर की एंब्रॉयडरी वर्क फ्रॉक कुर्ती को मैचिंग ट्राउजर के साथ पेयर किया है और साथ में लाइट वेट दुपट्टा लिया है

471572438184759375870350068461432742769124684n

सिंपल हेयर स्टाइल के साथ उन्होंने, रिंग, ब्रेसलेट और इयररिंग्स से लुक को पूरा किया है

470574689184749136480350062601096110428368121n

शादी के फंक्शन के लिए सानिया मिर्जा का ये लुक भी कमाल है, जो लड़कियां लहंगा कैरी करना नहीं चाहती हैं वह सानिया के इस लुक से इंस्पिरेशन लें

471152205184749137230350068234251738574556319n

रेड बेस वाले एंब्रयॉरी लॉन्ग स्कर्ट के साथ सानिया मिर्जा ने फुल स्लीव वाली कोटी कैरी की है

4717234181847616737203500654922031891691151n

सानिया मिर्जा साड़ी लुक में भी कमाल की लगती हैं, किसी की शादी में अगर आपको एलिगेंट लुक चाहिए तो इस साड़ी स्टाइल को रीक्रिएट करें

47165237418476167387035006478984530316090287n

सानिया मिर्जा ने बॉर्डर वाली लाइट फैब्रिक की साड़ी कैरी की है और साथ में मैचिंग एंब्रॉयडरी ब्लाउज पेयर किया है

471823493184761673900350061802864016970040689n

स्लीक बन के साथ उन्होंने स्टोन स्टड और कंगन से लुक को कंप्लीट टच दिया है

2648455983066897979973443430124221022009080n

सानिया मिर्जा ने शरारा सूट पहना है, उन्होंने मल्टी कलर शॉर्ट फ्रॉक कुर्ती कैरी की है और साथ में मैचिंग किनारे वाला दुपट्टे पेयर किया है

2649787801177647073985265607383352229466969n

हैवी झुमके और नेकपीस से लुक को पूरा किया है, उनके लुक से दुपट्टा ड्रेपिंग का आइडिया भी लिया जा सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।