वेडिंग सीजन के लिए इस आउटफिट से इंस्पिरेशन लेंगी तो राजकुमारियों जैसे लुक मिलेगा, सानिया मिर्जा ने हैवी अनारकली सूट कैरी किया है
फुल लेंथ इस सूट की स्टिचिंग लेयर में की गई है जो इसे रिच टच दे रही है, मांग टीका, नेकपीस और इयररिंग्स के साथ सानिया ने लुक को कंप्लीट किया है
निकाह सेरेमनी में इस तरह का लुक क्रिएट किया जा सकता है, सानिया मिर्जा ने पिंक कलर की एंब्रॉयडरी वर्क फ्रॉक कुर्ती को मैचिंग ट्राउजर के साथ पेयर किया है और साथ में लाइट वेट दुपट्टा लिया है
सिंपल हेयर स्टाइल के साथ उन्होंने, रिंग, ब्रेसलेट और इयररिंग्स से लुक को पूरा किया है
शादी के फंक्शन के लिए सानिया मिर्जा का ये लुक भी कमाल है, जो लड़कियां लहंगा कैरी करना नहीं चाहती हैं वह सानिया के इस लुक से इंस्पिरेशन लें
रेड बेस वाले एंब्रयॉरी लॉन्ग स्कर्ट के साथ सानिया मिर्जा ने फुल स्लीव वाली कोटी कैरी की है
सानिया मिर्जा साड़ी लुक में भी कमाल की लगती हैं, किसी की शादी में अगर आपको एलिगेंट लुक चाहिए तो इस साड़ी स्टाइल को रीक्रिएट करें
सानिया मिर्जा ने बॉर्डर वाली लाइट फैब्रिक की साड़ी कैरी की है और साथ में मैचिंग एंब्रॉयडरी ब्लाउज पेयर किया है
स्लीक बन के साथ उन्होंने स्टोन स्टड और कंगन से लुक को कंप्लीट टच दिया है
सानिया मिर्जा ने शरारा सूट पहना है, उन्होंने मल्टी कलर शॉर्ट फ्रॉक कुर्ती कैरी की है और साथ में मैचिंग किनारे वाला दुपट्टे पेयर किया है
हैवी झुमके और नेकपीस से लुक को पूरा किया है, उनके लुक से दुपट्टा ड्रेपिंग का आइडिया भी लिया जा सकता है