Sangeet Function Outfits: संगीत फंक्शन में चमकेगा लुक, पेयर करें ये साड़ी और लहंगा आउटफिट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sangeet Function Outfits: संगीत फंक्शन में चमकेगा लुक, पेयर करें ये साड़ी और लहंगा आउटफिट

46425041213212778093156147959781076082440035n

संगीत नाइट में आप लाइट ब्लू साड़ी के साथ सिक्वेन का शाइनी जटिल पैटर्न वाला ब्लाउज कैरी कर सकती हैं

4641814315530822106011521965707109347968080n

इस ब्लाउज एक स्वीटहार्ट नेकलाइन के साथ स्लीवलेस है, जो लुक को काफी स्पेशल बना देगा,कोर्सेट स्टाइल ये ब्लाउज संगीत नाइट के लिए बेस्ट है, इसे पहनकर आप सबसे स्टाइलिश नजर आने वाली हैं

3587528412323991996780886316698177069083669n

एक्ट्रेस वामिका गब्बी अपने लुक्स को लेकर काफी एक्सपेरिमेंटल हैं, इस लुक में वामिका ने रेड कलर के बेहद खूबसूरत प्रिंटेड लहंगे को सिंपल प्लेन व्हाइट ब्लाउज और गोल्डन ऑर्गेंजा दुपट्टे के साथ पेयर किया है

3583651821811456247554124235184158271331523n

लहंगे के साथ वामिका ने मिनिमल ज्वेलरी, ब्राउन लिप्स और सिल्की वेवी हेयर स्टाइल करके अपने लुक को कंपलीट किया है

31385733017301958606876758236598154691953281n

इस तरह के ऑफ शोल्डर शिमरी ब्लाउज बहुत ही ज्यादा ट्रेंड में है, आप व्हाइट के अलावा कोई कलर की साड़ी के साथ ऐसा ब्लाउज कैरी कर सकती हैं

3136036036645545184145667763673358012854744n

इसके साथ ही इसे आप अपने लहंगे के साथ भी पहन सकती हैं, ये हर तरह से देखने में बहुत ही शानदार लगेगा

419837490183319687451188562019617390141160245n

लाइट गोल्डन कलर का लहंगा भी काफी चलन में हैं, कैटरीना कैफ के इस लुक को ही देख लीजिए

419858390183319687721188561935537600630780001n

उन्होंने फुल स्लीव ब्लाउज के साथ लहंगा पेयर किया है, इस तरह के ब्लाउज आपको स्लिम फिट और सुपर स्टाइलिश लुक देते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen − eleven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।