एक्ट्रेस सना मकबूल की बीते दिन अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं अब उनकी अस्पताल से एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें अस्पताल के बेड पर सिर झुकाए बैठी नजर आ रही है।
‘बिग बॉस ओटीटी 3’ की विनर और टीवी एक्ट्रेस सना मकबूल इन दिनों अपनी तबीयत को लेकर सुर्खियों में हैं। बीते दिन सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें वह अस्पताल के बेड पर सिर झुकाए बैठी नजर आईं। इस तस्वीर के सामने आते ही उनके चाहने वालों के बीच चिंता की लहर दौड़ गई थी। अब सना की सेहत को लेकर अहम जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस गंभीर ऑटोइम्यून डिसऑर्डर की चपेट में हैं और पिछले कुछ दिनों से इस बीमारी से जूझ रही हैं।
इंस्टाग्राम पर शेयर की स्टोरी
दरअसल, सना की यह अस्पताल वाली फोटो डॉक्टर आशना कांचवाला ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा की थी। तस्वीर में सना अस्पताल के बिस्तर पर बैठी हुई बेहद थकी और मायूस नजर आईं। इस तस्वीर के साथ डॉक्टर आशना ने एक इमोशनल मैसेज भी लिखा, जिसमें उन्होंने सना की हिम्मत की तारीफ की।
पोस्ट में क्या लिखा
पोस्ट में लिखा था, “मेरी स्ट्रॉन्ग दिवा… मुझे तुम पर बहुत गर्व है कि इतनी मुश्किल घड़ी में भी तुमने जो साहस और सहनशीलता दिखाई है, वह काबिल-ए-तारीफ है। इंशा अल्लाह, तुम इस जंग से जीतकर और ज्यादा मजबूत बनकर बाहर आओगी। अल्लाह तुम्हारे साथ है और मैं भी हमेशा तुम्हारे साथ हूं। लव यू सना।”
इस गंभीर बीमारी से पीड़ित
इस पोस्ट के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर फैंस और सना के शुभचिंतकों ने उनकी तबीयत को लेकर तरह-तरह के कयास लगाने शुरू कर दिए। हालांकि, अब इंडिया फोरम्स की एक रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया है कि सना एक ऑटोइम्यून डिसऑर्डर से पीड़ित हैं और वर्तमान में उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
Sushant Murder केस में क्लीन चिट मिलने के बाद छलका Rhea Chakraborty का दर्द, बोली: “मेरा करियर”…
“शरीर कमजोर हो गया”
सना के करीबी सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि बीमारी के चलते उनका शरीर कमजोर हो गया है, लेकिन इस मुश्किल समय में भी सना बेहद शांत और सकारात्मक बनी हुई हैं। उन्हें जानने वाले लोग इस बात से प्रभावित हैं कि वह इतनी गंभीर स्थिति में भी अपना हौसला बनाए हुए हैं। हालांकि, अभी तक सना मकबूल या उनकी टीम की ओर से आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन उनके फैंस सोशल मीडिया पर लगातार दुआ कर रहे हैं कि वह जल्द से जल्द ठीक होकर वापसी करें।
सना की रिकवरी का इंतज़ार
सना मकबूल ने ‘खतरों के खिलाड़ी’, ‘बिग बॉस ओटीटी’ और कई टीवी रियलिटी शोज से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। एक्टिंग के अलावा वह अपनी फिटनेस और बिंदास अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। उनकी सेहत से जुड़ी खबर ने इंडस्ट्री में भी हलचल मचा दी है। फिलहाल सभी की नजरें सना की रिकवरी पर टिकी हैं और फैंस यही उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही वह स्वस्थ होकर पहले की तरह स्क्रीन पर वापसी करें।