सना खान शौहर संग मालदीव में छुट्टियां मनाने पहुंची, एयरपोर्ट पर नमाज अदा करने का वीडियो हुआ वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सना खान शौहर संग मालदीव में छुट्टियां मनाने पहुंची, एयरपोर्ट पर नमाज अदा करने का वीडियो हुआ वायरल

सना खान ने कुछ वक्त पहले इंडस्ट्री से किनारा कर लिया है, लेकिन अपनी निजी जिंदगी को लेकर

सना खान ने कुछ वक्त पहले इंडस्ट्री से किनारा कर लिया है, लेकिन अपनी निजी जिंदगी को लेकर वो अक्सर लाइमलाइट में छाई रहती हैं। दरअसल शादी के बाद सना ने यह ऐलान कर दिया था कि अब वह एक्टिंग नहीं करेंगी। शादी के बाद कुछ दिनों तक सना खान चर्चा का विषय बनी रही। इन दिनों वो अपने पति अनस सैयद के साथ मालदीव में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं।  सना ने वहां से कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं। वीडियो में उन्हें एयरपोर्ट पर नमाज अदा करते हुए देखा जा सकता है।
1628577923 2
कपल एयरपोर्ट पर नमाज अदा करते आया नजर 
कोरोना महामारी की वजह से लंबे वक्त के बाद  सना अपने पति के साथ छुट्टियां बिताने मालदीव पहुंची हैं। ऐसे में जब वो  एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई तब उन्हें तमाम एहतियात बरतते देखा गया। सना ने कहा वो कितनी खुश हैं इस ट्रिप को लेकर। वह उछलते कूदते हुए गाड़ी में बैठती हैं। इसके बाद वह कहती हैं कि ‘हमने एयरपोर्ट पर ही नमाज अदा की क्योंकि नमाज कजा करना अच्छा नहीं है।

सना कर रही है जमकर एंजॉय  
सना और अनस सैयद इसके बाद सी-प्लेन से मालदीव के लिए रवाना हुए हैं। जहां ये जोड़ा वॉटर विला में रुका है। इस दौरान सना पति के साथ ड्रिंक एंजॉय करती दिखीं। सना इस दौरान सफेद और ब्लैक कलर के बुर्के में हैं। वहीं उनके पति ने सफेद कुर्ता पैजामा पहना हआ है। 
1628577809 1
इसके अलावा सना ने अपनी कुछ अन्य तस्वीरें भी पोस्ट की है जिनमें वो बीच पर रिलैक्स करते हुए नजर आ रही हैं। साथ ही सना ने यह भी बताया उनकी ये सभी खूबसूरत तस्वीरें उनके पति ने क्लिक की हैं। उन्होंने पर्पल कलर का बुर्का पहना हुआ है। वह सुकून से समंदर को निहार रही हैं। 

बता दें, सना खान ने 20 नवंबर को सैयद अनस से गुपचुप तरीके से निकाह करके सभी को हैरान कर दिया है, जिसके बाद सना ने अपनी शादी के हर एक फंक्शन की तस्वीरें और वीडियोज फैंस के लिए  इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। सैयद अनस गुजरात के सूरत के रहने हैं। शादी के बाद सना ने अपना बदलकर अब सैयद सना खान रख लिया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।