कैसे बाजी से बेगम बनी Sana Khan, पति अनस को दो सालों तक निकाह के लिए बेलने पड़े थे पापड़ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कैसे बाजी से बेगम बनी Sana Khan, पति अनस को दो सालों तक निकाह के लिए बेलने पड़े थे पापड़

पूर्व एक्ट्रेस सना खान की उनके पति मुफ्ती अनस के साथ प्रेम कहानी काफी फिल्मी है, क्योंकि वह

एक्ट्रेस सना खान  भले ही शोबिज की दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं मगर वो अब भी किसी ना किसी वजह से लाइमलाइट में बनी रहती हैं। सना सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपने मुफ्ती अनस के साथ फोटो और वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। सना और अनस की लव-स्टोरी कहां और कैसे शुरु हुई ये जानने के लिए एक्ट्रेस के चाहने वाले काफी बेताब हैं तो आज हम सना के चाहने वालों की ये बैचेनी खत्म करने वाले हैं। 
1680936970 236918455 3534218693348103 6764918385033532027 n
जी हां आज हम आपको एक्ट्रेस सना खान और मुफ्ती अनस सैयद की लव-स्टोरी बताने जा रहे हैं। सना ने 20 नवंबर 2020 को गुजरात के बिजनेसमैन मुफ्ती अनस सैयद के साथ शादी की थी और अब वह अपने पहले बच्चे के साथ प्रेग्नेंट हैं। भले ही सना ने शादी के बाद एक्टिंग से किनारा कर लिया है मगर ये बात बहुत कम ही लोग जानते है कि इन दोनों की लव-स्टोरी काफी फिल्मी है।
1680936986 271496082 449079136774409 4516199847567279974 n
दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू में अनस ने खुद ने सना संग अपनी पहली मुलाकात से लेकर शादी तक के अपने सफर के बारे में खुलकर बात की। दिलचस्प बात ये है कि अनस ने पहली मीटिंग में सना को बाजी कहकर बुलाया था। शादी से पहले अनस उन्हें बहन मानते थे। उस टाइम उन्हें बिल्कुल इस बात का अंदाजा नहीं था कि वो उनकी वाइफ बन जाएंगी।
1680936997 329128002 1268735707412324 1147020938648866060 n
इस दौरान अनस ने कहा, “सना बहुत फेमस थीं। वहीं, इंडस्ट्री के लोगों ने कहा कि वह दिन में पांच वक्त की नमाज पढ़ती हैं। इंडस्ट्री में उनके कई दोस्त कहते थे कि वह वहां के लिए नहीं बनी हैं। मैं सना से 2017 में मिला था, फिर जब मैंने पहली बार सना से बात की थी, तो मैंने कहा था, ‘बाजी क्या हाल है? उस वक्त मुझे नहीं पता था कि वो मेरी पत्नी बनने वाली हैं।”
1680937023 282548965 290947583241180 1064859331686402811 n
अनस ने बताया कि सना उन्हें बार-बार ब्लॉक भी कर देती थीं इस बारे में उन्होंने बताते हुए कहा, “जब सना को कुछ पूछना होता था, तो वो मुझे अनब्लॉक करती थीं और फिर मुझे ब्लॉक कर देती थीं और ये सिलसिला 2017 तक चलता रहा।” सना ने साल 2018 के बाद सना ने कभी उन्हें ब्लॉक नहीं किया। इसके बाद अनस ने बताया कि एक दिन उनके पास मौलाना का फोन आया और उन्होंने सना से निकाह करने को कहा। मौलाना की बात सुनकर अनस चौंक गए थे लेकिन मन ही मन वो कहीं ना कहीं ये बात सुनकर खुश थे।
1680937036 292010969 3203889259831273 1708832328601637957 n
मगर वो सना से शादी की बात करने से झिझक रहे थे। ऐसे में एक रात उन्होंने हिम्मत करके रात 11 बजे मौलाना की कॉल रिकॉर्डिंग सना को भेज दी। जहां ऐसा करके अनस डर रहे थे वहीं सना ने इस बात को काफी हल्के में लिया और हंसते हुए इमोजी भेज दी। इसके बाद दो साल तक अनस अपनी और सना की शादी की दुआएं मांगते रहे। आखिरकार दो साल बाद अनस की दुआं रंग लाई और सना ने शादी के लिए हां कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।