एक्ट्रेस सना खान भले ही शोबिज की दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं मगर वो अब भी किसी ना किसी वजह से लाइमलाइट में बनी रहती हैं। सना सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपने मुफ्ती अनस के साथ फोटो और वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। सना और अनस की लव-स्टोरी कहां और कैसे शुरु हुई ये जानने के लिए एक्ट्रेस के चाहने वाले काफी बेताब हैं तो आज हम सना के चाहने वालों की ये बैचेनी खत्म करने वाले हैं।
जी हां आज हम आपको एक्ट्रेस सना खान और मुफ्ती अनस सैयद की लव-स्टोरी बताने जा रहे हैं। सना ने 20 नवंबर 2020 को गुजरात के बिजनेसमैन मुफ्ती अनस सैयद के साथ शादी की थी और अब वह अपने पहले बच्चे के साथ प्रेग्नेंट हैं। भले ही सना ने शादी के बाद एक्टिंग से किनारा कर लिया है मगर ये बात बहुत कम ही लोग जानते है कि इन दोनों की लव-स्टोरी काफी फिल्मी है।
दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू में अनस ने खुद ने सना संग अपनी पहली मुलाकात से लेकर शादी तक के अपने सफर के बारे में खुलकर बात की। दिलचस्प बात ये है कि अनस ने पहली मीटिंग में सना को बाजी कहकर बुलाया था। शादी से पहले अनस उन्हें बहन मानते थे। उस टाइम उन्हें बिल्कुल इस बात का अंदाजा नहीं था कि वो उनकी वाइफ बन जाएंगी।
इस दौरान अनस ने कहा, “सना बहुत फेमस थीं। वहीं, इंडस्ट्री के लोगों ने कहा कि वह दिन में पांच वक्त की नमाज पढ़ती हैं। इंडस्ट्री में उनके कई दोस्त कहते थे कि वह वहां के लिए नहीं बनी हैं। मैं सना से 2017 में मिला था, फिर जब मैंने पहली बार सना से बात की थी, तो मैंने कहा था, ‘बाजी क्या हाल है? उस वक्त मुझे नहीं पता था कि वो मेरी पत्नी बनने वाली हैं।”
अनस ने बताया कि सना उन्हें बार-बार ब्लॉक भी कर देती थीं इस बारे में उन्होंने बताते हुए कहा, “जब सना को कुछ पूछना होता था, तो वो मुझे अनब्लॉक करती थीं और फिर मुझे ब्लॉक कर देती थीं और ये सिलसिला 2017 तक चलता रहा।” सना ने साल 2018 के बाद सना ने कभी उन्हें ब्लॉक नहीं किया। इसके बाद अनस ने बताया कि एक दिन उनके पास मौलाना का फोन आया और उन्होंने सना से निकाह करने को कहा। मौलाना की बात सुनकर अनस चौंक गए थे लेकिन मन ही मन वो कहीं ना कहीं ये बात सुनकर खुश थे।
मगर वो सना से शादी की बात करने से झिझक रहे थे। ऐसे में एक रात उन्होंने हिम्मत करके रात 11 बजे मौलाना की कॉल रिकॉर्डिंग सना को भेज दी। जहां ऐसा करके अनस डर रहे थे वहीं सना ने इस बात को काफी हल्के में लिया और हंसते हुए इमोजी भेज दी। इसके बाद दो साल तक अनस अपनी और सना की शादी की दुआएं मांगते रहे। आखिरकार दो साल बाद अनस की दुआं रंग लाई और सना ने शादी के लिए हां कर दी।