प्रेग्नेंसी में रोजे रखने से बिगड़ी Sana Khan की तबियत, इस वजह से पूरी की इबादत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

प्रेग्नेंसी में रोजे रखने से बिगड़ी Sana Khan की तबियत, इस वजह से पूरी की इबादत

बॉलीवुड की बेहद ही खूबसूरत हसीना कही जाने वाली सना खान भले ही अब बी-टाउन की इंडस्ट्री से

बॉलीवुड की बेहद ही खूबसूरत हसीना कही जाने वाली सना खान भले ही अब बी-टाउन की इंडस्ट्री से दूर हो गयी हैं। बावजूद इसके एक्ट्रेस आज भी सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं। दरअसल इस बात से तो सभी वाकिफ ही होंगे ही इन दिनों सना खान अपनी प्रेगनेंसी को एन्जॉय करती हुई नजर आ रही हैं। वही कल पुरे देश बड़े ही हर्षो-उल्लास के साथ रमजान का महीना खत्म हुआ हैं। ऐसे में सना खान ने भी रमजान के पवित्र महीने के दौरान पूरे 30 दिनों तक रोजा रखा। जिसके बाद अब सना की हालत थोड़ी बिगड़ी हुई नजर आ रही हैं। 
1682233654 327620485 923802349030348 2689726477773753759 n
दरअसल अपनी पहली प्रेगनेंसी के दौरान फास्टिंग को लेकर सना ने कई सारी बातें कही हैं। उन्होंने बताया है कि इस बार ईद पर उन्होंने क्या किया और प्रेग्नेंसी में रोजा रखना कैसा था। जहां सना खान यह कहते दिखी है की- ‘हर साल मैं त्योहार के लिए पति के साथ सऊदी अरब में होती हूं। इस साल, मैं ईद के लिए घर पर ही हूं। आमतौर पर, हम खाना बनाते हैं, दावत देते हैं और आनंद लेते हैं, जो हम इस बार मुंबई में करेंगे।’ बता दे की सना के लिए ईद सेलिब्रेशन का मतलब रमजान रखना भी होता है, उनका कहना है कि प्रेग्नेंसी में रोजा रखना दो लोगों के लिए कारगर हैं, एक वो और दूसरा उनका बच्चा।
1682233662 329489821 528239879374811 4008327684480667288 n
सना खान ने तीसरे ट्राइमेस्टर में रोजा के बारे में भी बात की और कहा कि वह अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान भी रोजा रखना चाहती थीं क्योंकि एक विशेष अनुष्ठान होता है। कहा जाता है कि अगर कोई प्रेग्नेंसी के दौरान भी रोजा रखता हो तो उसे बाकी लोगों की तुलना में दोगुना फल मिलता है।  ऐसा कहा जाता है कि यदि आप गर्भवती हैं तो उपवास दो लोगों के लिए गिने जाते हैं। इसलिए, 30 रोजे का मतलब गर्भवती महिला के लिए 60 रोजे हैं।
1682233684 333816497 596232462371301 1770215658116012500 n
उन्होंने कहा, ‘जब भी मैं अपनी चचेरी बहनों को प्रेग्नंसी के दौरान रोजा रखते हुए देखती थी, तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं भी ऐसा कर पाऊंगी। मुझे अपनी प्रेग्नेंसी के पहले छह महीने उल्टी हो रही थी। मैं रमज़ान के दौरान ऐसा न होने के लिए प्रार्थना करती रही। मेरे ससुराल वाले और पति भी श्योर नहीं थे कि मुझे यह करना चाहिए या नहीं, लेकिन मैं चाहती थी। 
1682233700 329128002 1268735707412324 1147020938648866060 n
मुझे अपने तीसरे महीने के दौरान ज्यादा खाने की इच्छा नहीं हुई, इसलिए मैं आसानी से रोजा रख पाई।’ बता दे की सना को हाल ही में बाबा सिद्दीकी के इफ्तार पार्टी में भी अपने पति के शिरकत करते हुए देखा गया था। जहां सना बेहद ही खूबसूरत अवतार में नजर आ रही थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।