बॉलीवुड से लेकर टीवी की दुनिया में करीब 15 साल तक ग्लैमर का तड़का लगाने वाली एक्ट्रेस सना खान आए दिन चर्चा में रहती है. वो भले ही अब ग्लैमर की दुनिया से तौबा कर चुकी हैं पर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. इसी बीच एक्ट्रेस फिर से सुर्खियों में आ गई हैं. सना ने सोशल मीडिया पर खुलासा किया कि वो अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रही हैं. एक भावुक पोस्ट के जरिए उन्होंने ये खुशखबरी साझा की है.
दूसरे बच्चे के लिए शेयर की एक्साइटमेंट
वीडियो में आगे लिखा है- ‘ऐ अल्लाह, हम अपनी नई रहमत का वेलकम करने के लिए इंतजार नहीं कर सकते. हमें अपनी दुआओं में रखें. अल्लाह हम पर आसानी फरमाएं, शुक्रिया.’ इस वीडियो के साथ सना खान ने कैप्शन में भी लंबा नोट लिखा है. उन्होंने लिखा- ‘अल्हम्दुलिल्लाह, या अल्लाह, मुझे अपनी (पावर) से एक अच्छी औलाद दें. बेशत आप ही दुआएं सुननेवाले हैं. ऐ मेरे अल्लाह, हमें हमारे पार्टनर और हमारे बच्चों में आंखों की शांति दे और हमें अल्लाह से डरने वाला बना दें.’
2023 में सना खान ने दिया था पहले बच्चे को जन्म
बता दें कि सना खान ने बिग बॉस 6 से खूब शोहरत हासिल की थी. उन्होंने सलमान खान के साथ फिल्म जय हो से बॉलीवुड डेब्यू किया था. हालांकि उन्होंने बाद में इस्लाम के लिए शोबिज को अलविदा कह दिया. 21 नवंबर, 2021 को सना ने मुफ्ती अनस सैयद संग सूरत में निकाह किया था. 5 जुलाई, 2023 को सना ने अपने पहले बच्चे सैय्यद तारिक जमील का वेलकम किया था और अब डेढ़ साल बाद वे दोबारा मां बनने जा रही हैं.