Sana Khan ने छोटे नवाब का रखा ये प्यारा-सा नाम, पोस्ट के जरिए शेयर की खुशखबरी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sana Khan ने छोटे नवाब का रखा ये प्यारा-सा नाम, पोस्ट के जरिए शेयर की खुशखबरी

सना खान ने नवजात बेटे का नाम किया साझा, पोस्ट में जताई खुशी

बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुकी सना खान आज भले ही एक्टिंग से दूर हो, लेकिन किसी ना किसी वजह से लाइमलाइट में बनी रहती हैं. दरअसल एक्ट्रेस कुछ वक्त पहले ही दूसरे बेटे की मां बनी हैं. अब हाल ही में एक्ट्रेस ने उसके नाम का खुलासा किया है. जानिए सना ने अपने छोटे बेटे को क्या नाम दिया है….

सना खान की लेटेस्ट पोस्ट

सना खान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है, जिसके जरिए उन्होंने अपने छोटे नवाब का नाम रिवील किया है। इसके अलावा सना ने यूट्यूब व्लॉग भी शेयर किया है। सना ने एक वीडियो शेयर की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘ऐ अल्लाह, तमाम तारीफें आप ही के लिए हैं। ऐ अल्लाह हमें अपने बेटों की ऐसी तरबियत करने की तोफिक अता फरमा जैसी आप चाहते हैं। हमें अपने बेटों के साथ रहम करने या इन्साफ करने की हिदायत दें और उन्हें अपने नेक बंदों में रखना।’

सना खान ने रिवील किया दूसरे बेटे का नाम

सना खान ने अपने बेटे का नाम रिवील करने के लिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की हैं. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा कि, ‘ऐ अल्लाह, तमाम तारीफें आप ही के लिए हैं. हमें अपने बेटों के साथ रहम करने या इन्साफ करने की हिदायत दें और उन्हें अपने नेक बंदों में रखना.’ एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर उनके फैंस बेशुमार प्यार लुटा रहे हैं.

7 जनवरी को दूसरे बेटे की मां बनी थीं सना खान

इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने अपने दूसरे बेटे के नाम का भी खुलासा किया. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने अपने छोटे बेटे का नाम सैयद हसन जामिल रखा है. एक्ट्रेस के फैंस इस नाम को काफी पसंद कर रहे हैं और कमेंट के जरिए सना की तारीफ करते हुए उन्हें बधाईयां भी दे रहे हैं. बता दें कि सना ने 7 जनवरी को दूसरे बेटे को जन्म दिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।