एक्टिंग से सन्यास ले चुकी सना खान को लेकर इस वक़्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सना खान की ज़िन्दगी में अब नई खुशियों ने दस्तक दी है क्योंकि अब लाइफ में किसी की एंट्री हो चुकी है। आपको बता दें, जिस पल का कई महीनो से एक्ट्रेस को इंतज़ार था वो पल आखिरकार आ ही गया। दरअसल, अब एक्ट्रेस मां बन गई हैं। जी हां, सना खान और अनस अब पैरेंट्स बन गए हैं।
खुद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर ये खुशखबरी अपने फैंस के साथ शेयर की है। उन्होंने ये भी रिवील कर दिया कि उन्हें बेटा हुआ है या बेटी। आपको बता दें, सना ने बेटे को जन्म दिया है। एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें लिखा है, ‘अल्लाह ताला ने मुकद्दर में लिखा, फिर उसको पूरा किया, आसान किया और जब अल्लाह देता है तो खुशी और मुस्कुराहट के साथ देता है। तो अल्लाह ने हमें बेटा दिया है।’
इस पोस्ट को शेयर कर सना ने लिखा, ‘अल्लाह हमें हमारा बेस्ट वर्जन दें हमारे बेबी के लिए। अल्लाह की अमानत है बेहतरीन बनना है। आप सभी की दुआओं और प्यार के लिए शुक्रिया।’ सना के इस पोस्ट पर अब फैंस के रिएक्शन भी आने शुरू हो गए हैं। लोग उन्हें खूब बधाई दे रहे हैं।
वहीं, आपको बता दें, हाल ही में अनस सैयद हज पर गए हुए थे, सना अपने पति का वेट कर रही थीं कि वो कब वापिस घर आएंगे। ऐसे में सना ने अपने पति के स्वागत का बेहतरीन इंतजाम भी किया था। उनके हज से आने के बाद अनस और सना को ये खुशखबरी मिल गई।
आपको बता दें कि सना ने अनस से साल 2020 में शादी की थी। जिसके बाद उन्होंने लाइमलाइट से दूर होने का फैसला किया। इन दोनों की शादी की फोटोज देखकर सभी हैरान रह गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सना और अनस साल 2017 में मक्का में मिले थे। उसके बाद साल 2018 में सना ने अनस को इस्लाम सीखने के लिए कॉन्टैक्ट किया। और फिर दोनों साल 2020 में दुबारा मिले और एक-दूसरे से शादी करने का फैसला किया।