Sana Khan और Anas Saiyad के घर गूंज उठी किलकारियां, एक्ट्रेस ने बेटे को दिया जन्म - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sana Khan और Anas Saiyad के घर गूंज उठी किलकारियां, एक्ट्रेस ने बेटे को दिया जन्म

अब एक्ट्रेस मां बन गई हैं। जी हां, सना खान और अनस अब पैरेंट्स बन गए हैं। खुद

एक्टिंग से सन्यास ले चुकी सना खान को लेकर इस वक़्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सना खान की ज़िन्दगी में अब नई खुशियों ने दस्तक दी है क्योंकि अब लाइफ में किसी की एंट्री हो चुकी है। आपको बता दें, जिस पल का कई महीनो से एक्ट्रेस को इंतज़ार था वो पल आखिरकार आ ही गया। दरअसल, अब एक्ट्रेस मां बन गई हैं। जी हां, सना खान और अनस अब पैरेंट्स बन गए हैं। 
1688556653 7daa387385263c6c5575d0eef4ba6874
खुद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर ये खुशखबरी अपने फैंस के साथ शेयर की है। उन्होंने ये भी रिवील कर दिया कि उन्हें बेटा हुआ है या बेटी। आपको बता दें, सना ने बेटे को जन्म दिया है। एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें लिखा है, ‘अल्लाह ताला ने मुकद्दर में लिखा, फिर उसको पूरा किया, आसान किया और जब अल्लाह देता है तो खुशी और मुस्कुराहट के साथ देता है। तो अल्लाह ने हमें बेटा दिया है।’ 
1688556666 329489821 528239879374811 4008327684480667288 n
इस पोस्ट को शेयर कर सना ने लिखा, ‘अल्लाह हमें हमारा बेस्ट वर्जन दें हमारे बेबी के लिए। अल्लाह की अमानत है बेहतरीन बनना है। आप सभी की दुआओं और प्यार के लिए शुक्रिया।’ सना के इस पोस्ट पर अब फैंस के रिएक्शन भी आने शुरू हो गए हैं। लोग उन्हें खूब बधाई दे रहे हैं। 

वहीं, आपको बता दें, हाल ही में अनस सैयद हज पर गए हुए थे, सना अपने पति का वेट कर रही थीं कि वो कब वापिस घर आएंगे। ऐसे में सना ने अपने पति के स्वागत का बेहतरीन इंतजाम भी किया था। उनके हज से आने के बाद अनस और सना को ये खुशखबरी मिल गई। 

1688556719 342526134 3128128220814610 5213701151799773048 n
आपको बता दें कि सना ने अनस से साल 2020 में शादी की थी। जिसके बाद उन्होंने लाइमलाइट से दूर होने का फैसला किया। इन दोनों की शादी की फोटोज देखकर सभी हैरान रह गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सना और अनस साल 2017 में मक्का में मिले थे। उसके बाद साल 2018 में सना ने अनस को इस्लाम सीखने के लिए कॉन्टैक्ट किया। और फिर दोनों साल 2020 में दुबारा मिले और एक-दूसरे से शादी करने का फैसला किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।