बॉलीवुड एक्ट्रेस समीरा रेड्डी के घर एक बार फिर खुशियों की सौगात आयी है और उन्होंने एक बेबी गर्ल को जन्म दिया है। इस खबर की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दी है और साथ अपनी न्यूबोर्न बेबी गर्ल की पहली तस्वीर भी फैंस के साथ शेयर की है।
बीते कई दिनों से समीरा रेड्डी सोशल मीडिया पर बेबी बम्प फ्लॉन्ट करती नजर आ रही थी और हाल ही में उन्होंने प्रेग्नेंसी से जुड़े फोटोशूट भी करवाए थे जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे।
बीते दिनों उनके द्वारा कराये गए अंडरवाटर फोटोशूट ने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरी थी। अब समीरा ने जो तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है उसमे वो अपनी नन्ही बेटी का हाथ थामे नजर आ रही है।
बेशक समीरा रेड्डी ने अपने प्रेगनेंसी पीरियड को काफी एन्जॉय करा पर माँ बनने की ख़ुशी से कोई तुलना नहीं की जा सकती है और उनके उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा है, ” हमारी नन्ही परी इस सुबह आयी, मेरी बेबी गर्ल, सारे प्यार और आशीर्वाद के लिए ढेर सारा शुक्रिया। “
आपको बता दें समीरा रेड्डी का इस बेबी गर्ल से पहले एक बेटा भी है जो इस साल मार्च में चार साल का हो गया है। उन्होंने अपने बेटे के जन्मदिन के मौके पर अपने बेटे की तस्वीर शेयर की जब वो बहुत छोटे थे।
बीते दिनों समीरा के बेबी शावर की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी सुर्ख़ियों में थी जिसमे वो ट्रेडिशनल अवतार में नजर आ रही थी। समीरा को उनकी बेटी के जन्म पर फैंस से ढेर सारी शुभकामनायें मिल रही है और उनकी बच्ची को भी फैंस से खूब आशीर्वाद सोशल मीडिया पर मिल रहा है।