ट्रांसपेरेंट आउटफिट में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आयी एक्ट्रेस समीरा रेड्डी, तस्वीरें वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ट्रांसपेरेंट आउटफिट में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आयी एक्ट्रेस समीरा रेड्डी, तस्वीरें वायरल

अब जिस तरह गर्मी का मौसम है और समीरा ने इस मौसम में अपनी बोल्ड तस्वीरों से सोशल

बॉलीवुड अभिनेत्री समीरा रेड्डी दूसरी बार माँ बनने वाली है और हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की है जिसमे वो बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही है। 
1560171630 61790479 862914930733115 6616990289523818759 nआपको बता दें समीरा 8 महीने की प्रेग्नेंट हैं और इन दिनों समीरा अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को एन्जॉय करती नजर आ रही है। जो तस्वीरें समीरा ने शेयर की है वो बीते दिनों की है जब एक्ट्रेस अपने पति अक्षय वर्दे और बेटे हंस के साथ छुट्टियां बिताने गयी हुई थी। 
1560171652 60888837 878162122576207 872038528162078046 n
आपको बता दें समीरा अपनी शादी के बाद से बॉलीवुड से दूर है पर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। समीरा के पास फैंस की भी कोई कमी नहीं है और आये दिन समीरा अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है। 
1560171672 61197338 421555072024161 8603103545854081619 n
 अब जिस तरह गर्मी का मौसम है और समीरा ने इस मौसम में अपनी बोल्ड तस्वीरों से सोशल मीडिया का भी तापमान बढ़ा दिया है। इस तस्वीरों में समीरा बिकी पहने हुए नजर आ रही है और बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए दिख रही हैं।
1560171683 60730279 399741233955679 6739739894101926003 n
आजकल ये ट्रेंड चल पड़ा है की एक्ट्रेस प्रेगनेंसी पीरियड  में आराम के साथ साथ काफी एक्टिव रहती है और बेबी बंप के साथ तस्वीरें शेयर करती है और समीरा ने भी इसी ट्रेंड को आगे ले जाने का काम किया है। 
1560171696 61990428 335576983773681 6746668035447141579 n
आपको बता दें फिल्म ‘मैंने दिल तुझको दिया’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली समीरा ने बिजनेसमैन अक्षय वर्दे को 2 साल तक डेट करने के बाद साल 2014 में शादी की थी। ये शादी मराठी रीति रिवाज से  संपन्न हुई थी। 
1560171787 61990428 335576983773681 6746668035447141579 n
समीरा की पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पायी थी पर उन्होंने अपने बोल्ड अंदाज में काफी सुर्खियां बटोरी थी। समीरा ने  फिल्म ‘दे दना दन’ और ‘रेस 3’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen + twelve =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।