Sambhavna Seth ने खरीदी ब्रांड न्यू कार, तस्वीरों में न्यू गाड़ी फ्लॉन्ट करती नजर आई एक्ट्रेस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sambhavna Seth ने खरीदी ब्रांड न्यू कार, तस्वीरों में न्यू गाड़ी फ्लॉन्ट करती नजर आई एक्ट्रेस

भोजपुरी इंडस्ट्री और टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस संभावना सेठ काफी पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक है हलाकि

भोजपुरी इंडस्ट्री और टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस संभावना सेठ काफी पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक है हलाकि संभावना काफी समय से स्क्रीन से दूर चल रही है लेकिन एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर हर अपडेट देती रहती है आए दिन एक्ट्रेस सोशल मीडिया और यूट्यूब व्लॉग के जरिये अपनी निजी ज़िन्दगी की अपडेट अपने फैंस को देती दिखाई देती है।संभावना की अब सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फोल्लोविंग बन गई है ऐसे में हर कोई उनकी निजी ज़िन्दगी से जुडी अपडेट जान्ने के लिए उत्सुक रहता है।
1692610809 [image] 964397
इसी बीच एक्ट्रेस के पति अविनाश ने फैंस को एक गुड न्यूज़ देते हुए बताया कि उन्होंने एक शानदार कार खरीदी है।संभावना सेठ और उनके पति अविनाश ने एक ब्रांड न्यू कार खरीदी है जिसकी तस्वीरें इस कपल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी की है।इसी के साथ कपल ने नई गाड़ी की ख़ुशी जाहिर करते हुए अपनी चमचमाती हुई गाड़ी के साथ तस्वीर शेयर की है इस दौरान ये कपल नई गाडी के आगे खड़ा पोज़ देता दिखाई दे रहा है।
1692610819 [image] 52111291692610823 [image] 3356006
 इसी के साथ सामने आई दूसरी तस्वीर में संभावना और उनके पति अविनाश अपनी गाड़ी की चाबी को घूमते हुए दिखाई दे रहे है वही इस तस्वीर को अपलोड करते हुए एक्ट्रेस ने इन तस्वीरों के कैप्शन में लिखा- ‘बड़ा परिवार,बड़ी कार, अमेजिंग डिलीवरी के लिए  एमजीमोटर को बहुत-बहुत थैंक्यू!’ सामने आई तस्वीरों के अपलोड होते ही तमाम सेलेब्स और फैंस ने उन्हें बधाई देना शरू कर दिया है।इसी के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान ने भी कपल को उनकी नई गाडी खरीदने की बधाई दी है।
1692610882 screenshot 1
1692610888 4da34d8e7dbc3542e7d039c8ada9ed481692595752304209 original
आपकी जानकारी के लिए बता दें संभावना और उनके पति अविनाश ने लेटेस्ट एमजी हेक्टर हाई-एंड एसयूवी मॉडल कार खरीदी है जिसकी कीमत 15 लाख रूपए से लेकर 22. 72 लाख बताई जा रही है।ये कार इस कपल के लिए बेहद ही ख़ास है।संभावना ने हाल ही में अपने 4 असफल आईवीएफ अटेम्पट्स के बारे में भी बात की थी जिसमे उन्होंने कई महिलाओं के लिए इंस्पिरेशन बनी और बच्चों को कंसीव करने के संघर्ष में लगी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।