अश्लील कमेंट मामले में Samay Raina की बढ़ी मुश्किलें, महाराष्ट्र साइबर सेल ने दूसरी बार भेजा समन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अश्लील कमेंट मामले में Samay Raina की बढ़ी मुश्किलें, महाराष्ट्र साइबर सेल ने दूसरी बार भेजा समन

Samay Raina को महाराष्ट्र साइबर सेल ने दूसरी बार समन भेजा

‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के एपिसोड में की गई यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया की आपत्तिजनक टिपप्णी के मामले में महाराष्ट्र साइबर सेल ने अब दूसरा समन जारी कर दिया है। यह समन शो के मेकर, होस्ट और काॅमेडियन समय रैना को लेकर जारी किया गया है। कॉमेडियन को 17 फरवरी को जांच अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। इस खबर में जानिए अब इस मामले में समय के पास क्या विकल्प हैं।

इनके बयान किए गए दर्ज

खार पुलिस इस मामले में अब तक सात लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है। इनमें रणवीर अल्लाहबादिया, आशीष चंचलानी और अपूर्व मखीजा शामिल हैं जो शो में बतौर पैनलिस्ट शामिल हुए थे, साथ ही जिस स्टूडियो में शो हुआ था उसके मालिक बलराज घई के साथ-साथ शो से जुड़े तीन तकनीकी लोग भी शामिल हैं।

Ranveer Samay

एफआईआर दर्ज करने का नहीं लिया फैसला

गौरतलब है कि मुंबई पुलिस ने अभी तक इस मामले में एफआईआर दर्ज करने का कोई फैसला नहीं लिया है। पुलिस ने कहा कि वह शो से जुड़े लोगों के बयान दर्ज करेगी और फिर मामला दर्ज करने पर फैसला लेगी।

ranveer samay81b5944f84018ac04a523934dd3043c2

इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद क्या है?

समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट के हालिया एपिसोड के दौरान, रणवीर अल्लाहबादिया ने एक कंटेस्टेंट से अनुचित प्रश्न पूछा, जिससे सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ गया। यूट्यूबर को उनके अनुचित सवाल को लेकर एक्स पर ट्रोल किया गया और शो बंद किए जाने की मांग शुरू हो गई। इसके अलावा, सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव से तीनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया।

10022025 ranveerallahbadiaandsamayraina23881885

समय रैना की इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद पर प्रतिक्रिया

समय रैना ने हाल ही में इस विवाद पर चुप्पी तोड़ी। उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा- ‘जो कुछ भी हो रहा है, उसे संभालना मेरे लिए बहुत मुश्किल है। मैंने अपने चैनल से इंडियाज गॉट लेटेंट के सभी वीडियो हटा दिए हैं। मेरा एकमात्र उद्देश्य लोगों को हंसाना और अच्छा समय बिताना था। मैं यह सुनिश्चित करने के लिए सभी एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करूंगा कि उनकी जांच निष्पक्ष रूप से संपन्न हो। धन्यवाद।’ इसी के साथ समय ने आज यूट्यूब से इंडियाज गॉट लेटेंट के सभी एपिसोड हटा दिए हैं, विवादास्पद एपिसोड 10 फरवरी को ही हटा दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 + twenty =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।