India’s Got Latent की वापसी को लेकर Samay Raina ने दिया Hint, जानें क्या बोले कॉमेडियन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

India’s Got Latent की वापसी को लेकर Samay Raina ने दिया Hint, जानें क्या बोले कॉमेडियन

इंडियाज गॉट लेटेंट की वापसी का हिंट

कॉमेडियन समय रैना ने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ की संभावित वापसी का संकेत दिया है। एक पॉडकास्ट में उन्होंने शो के भविष्य पर चर्चा करते हुए कहा, ‘वो तो समय ही बता पाएगा।’ उनके इस बयान ने फैंस के बीच शो की वापसी की उम्मीदें जगा दी हैं। सोशल मीडिया पर लोग समय की बातों के कई अर्थ निकाल रहे हैं।

पॉपुलर कॉमेडियन समय रैना, जो साल की शुरुआत में अपने कॉमेडी शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ को लेकर खूब चर्चा में रहे थे, अब एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। हाल ही में उन्होंने एक पॉडकास्ट में इस शो को लेकर खुलकर बातचीत की और शो से जुड़ा फैंस को हिंट भी दिया है। बता दें, समय रैना, जो अपनी हाजिरजवाबी और चुटीले अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं, राज शमानी के पॉडकास्ट में शामिल हुए थे।

Samay Raina

कॉमेडियन ने क्या कहा

बातचीत के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या उनका शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ कभी दोबारा शुरू होगा, तो उन्होंने बेहद दिलचस्प जवाब दिया। उन्होंने मुस्कराते हुए कहा, “वो तो समय ही बता पाएगा। मैं नहीं, समय। समय सबसे अच्छा मरहम है।” अपने नाम के दोहरे अर्थ का इस्तेमाल करते हुए उन्होंने आगे कहा, “अच्छी चीजों में समय लगता है।” समय रैना का यह जवाब न केवल उनके फैंस के बीच वायरल हो गया है, बल्कि इससे शो की वापसी को लेकर चर्चाओं को भी एक नई हवा मिल गई है। सोशल मीडिया पर लोग उनकी बातों के कई मतलब निकाल रहे हैं और उम्मीद जता रहे हैं कि शायद शो फिर से शुरू हो सकता है।

Samay Raina

शो को लेकर मचा बवाल

बता दें, इसी साल फरवरी में ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ एक विवाद का शिकार हो गया था। शो के एक एपिसोड में यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया की ओर से की गई एक आपत्तिजनक टिप्पणी ने बवाल खड़ा कर दिया था। इस विवाद में केवल रणवीर ही नहीं, बल्कि शो के होस्ट समय रैना और पैनलिस्ट अपूर्वा मखीजा भी शामिल थे। इस पूरे मामले पर तीनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की गई थी और एक केस दर्ज किया गया था।

Samay Raina

वाइट साड़ी के बाद Aishwarya Rai Bachchan ने ब्लैक गाउन में Red Carpet पर बिखेरा जलवा, तस्वीरें वायरल

समय रैना की वापसी

विवाद के बाद सभी ने एक समय के लिए पब्लिक प्लेटफॉर्म्स से दूरी बना ली थी। हालांकि, अब हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। रणवीर अल्लाहबादिया ने अपना पॉडकास्ट दोबारा शुरू कर दिया है, वहीं अपूर्वा मखीजा भी फिर से एक्टिव हो गई हैं। अब समय रैना भी स्टेज पर अपनी वापसी की तैयारी में जुट गए हैं। उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टेज शो को लेकर पोस्ट भी शेयर की थी, जिससे फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट देखा जा रहा है।

Samay Raina

फैंस हुए एक्साइटेड

समय का कमबैक एक बार फिर ये हिंट दे रहा है कि कॉमेडियन ऑडियंस को अपने खास अंदाज़ में गुदगुदाने के लिए तैयार हैं। भले ही ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ की वापसी को लेकर फिलहाल कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया हो, लेकिन समय के इस कमेंट ने फैंस के बीच उम्मीद की नई किरण जरूर जगा दी है। फैंस अब इस बात का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं कि क्या समय वाकई इस शो को लेकर कुछ नया प्लान कर रहे हैं या यह महज़ एक शानदार जवाब था। जो भी हो, एक बात तय है कि ‘अच्छी चीजों में वाकई समय लगता है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − nine =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।