साउथ इंडस्ट्री की फिल्में इन दिनों हिंदी बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करने
में लगी हुई हैं। बीते दिनों रिलीज हुई यश की ‘केजीएफ 2′ और एस एस राजामौली की फिल्म
आरआरआर ने दुनियाभर में कमाई के सारे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। ऐसे में ज्यादा निर्माता साउथ इंडस्ट्री में बन
रही फिल्मों को पैन-इंडिया बेस्ड बानाने में लगे हुए हैं।
ऐसे में साउथ सेंसेशन सामंथा रुथ प्रभु और विजय देवरकोंडा के फैंस के लिए एक
गुड न्यूज है। इन दोनों ही कलाकारों ने अपनी एक्टिंग से ना केवल साउथ इंडस्ट्री
बल्कि हिन्दी सिनेमा भी अपनी एक अलग पहचान बना ली हैं। अब जल्द ही ये दोनों एक साथ बिग स्क्रीन पर
इनकी केमिस्ट्री देखने को मिलने वाली है।
दरअसल, साउथ के जाने-माने डायरेक्टर शिव निर्वाण ने अपनी आने वाली फिल्म के
लिए विजय और सामंथा को कास्ट किया है। सामंथा और विजय की ये एक साथ दूसरी फिल्म
होने वाली है इससे पहले भी इन दोनों को दर्शकों ने फिल्म महानति में साथ देखा था।
हाल ही में फिल्म को हैदराबाद में लॉन्च किया गया। समांथा इन दिनों दुबई में
छुट्टियां मना रही हैं, इस वजह से वह
फिल्म के लॉन्च से गायब रहीं। लेकिन फिल्म मेल लीड एक्टर विजय देवरकोंडा जरूर
शामिल हुए। इस मौके पर एक्टर ने सभी का ध्यान अपने ऊपर खींचा। इस खास मौके पर
एक्टर विजय व्हाइट कलर की शेरवानी पहनकर इवेंट में पहुंचे।
A special day for me excited and looking forward to work with
my dear rowdy @TheDeverakonda
ace actress @Samanthaprabhu2
under the production of prestigious @MythriOfficial
Cant wait to start the shoot.. a lovely famaliy entertainer on the way ❤️ pic.twitter.com/k2sgn2vquW— Shiva Nirvana (@ShivaNirvana) April 21, 2022
शिवा निर्वाण ने
फिल्म की टीम के साथ लॉन्च इवेंट से एक तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वह विजय और सामंथा के साथ फिल्म को लेकर कितने
एक्साइटेड हैं। फिल्म की कहानी को लेकर उन्होंने बताया कि यह एक फैमिली एंटरटेनर
फिल्म होने वाली है, यह फिल्म मूल रूप से तेलुगु भाषा में बनेगी, जिसका अभी नाम तय नहीं किया गया है।
@ShivaNirvana 🤗💕@TheDeverakonda 🔥@MythriOfficial 🤗🙏
Such a special team to be a part of ♥️.. can’t wait 💃 https://t.co/RJkq8rWjGI— Samantha (@Samanthaprabhu2) April 21, 2022
वहीं सामंथा ने शिवा निर्वाण के इस पोस्ट पर रिऐक्ट किया है और लिखा है कि वह
इस स्पेशल टीम का हिस्सा बनने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं। वह शुरुआत करने के लिए
इंतजार नहीं कर सकतीं।
फिल्म का निर्माण मैत्री मूवी मेकर्स द्वारा बड़े पैमाने पर किया जा रहा है, और पहला शेड्यूल कुछ दिनों में कश्मीर में शुरू होने वाला है। उसके बाद, टीम आगामी शेड्यूल के लिए हैदराबाद, विजाग और एलेप्पी की
यात्रा करेगी।