Samantha Ruth : नागा-शोभिता की शादी के बाद सामने आई सामंथा की पहली पोस्ट, कहा- प्यार के आगे कोई... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Samantha Ruth : नागा-शोभिता की शादी के बाद सामने आई सामंथा की पहली पोस्ट, कहा- प्यार के आगे कोई…

sobhitad17336635293518547163841453215408201886

साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु के एक्स पति नागा चैतन्य ने एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला से शादी कर ली। सोशल मीडिया पर दोनों की फोटोज खूब वायरल हो रही है।

naga samantha

नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु ने साल 2021 में ही तलाक ले लिया था। हालांकि एक्ट्रेस अब तक इससे मूव ऑन करने की कोशिश कर रही हैं। लेकिन नागा ने दूसरी शादी कर ली।

samantharuthprabhuoffl172749804134668273048847909604085942518

इस बीच सामंथा रुथ प्रभु ने सोशल मीडिया पर प्यार को लेकर ऐसा पोस्ट किया जो कि मिनटों में वायरल हो गया।

samantharuthprabhuoffl172726778834648958013570108984085942518

सामंथा रुथ प्रभु सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया। जिसमें एक्ट्रेस अपने पेट टॉग साशा पर प्यार लुटाती हुई नजर आ रही हैं।

samantharuthprabhuoffl172752401634670451977696921414085942518

फोटो को शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, “साशा के प्यार के आगे कोई प्यार नहीं।” अब सामंथा के इस पोस्ट को फैंस नागा चैतन्य से जोड़ रहे हैं।

samantharuthprabhuoffl172741563234661360041875027674085942518

इससे पहले सामंथा रुथ प्रभु ने एक और क्रिप्टिक पोस्ट साझा किया था। जिसमें लिखा, जैसे-जैसे साल खत्म हो रहा है, हम उन उतार-चढ़ाव पर विचार करते हैं जिन्होंने हमारी यात्रा को आकार दिया।

samantharuthprabhuoffl173079234734944619443618432094085942518

चुनौतियों से लेकर सफलता तक, वृद्धि और खुशी के पल, आपने इसे अंत तक एक चमकते हुए सितारे की तरह किया! इस साल ने हमें परखा, लेकिन इसने हमें ताकत,सहनशीलता और संकल्प की सुंदरता भी सिखाई।

naga

बता दें कि, सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 2017 में शादी कर ली थी।

samantharuthprabhuoffl172844746034747916054072031274085942518

लेकिन ये रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं टिक पाया और कपल ने साल 2021 में तलाक का ऐलान कर दिया था। अब सामंथा से तलाक के तीन साल बाद नागा चैतन्य ने शोभिता धुलिपाला से दूसरी शादी कर ली।

samantharuthprabhuoffl172726778834648958013738227474085942518

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।