सामंथा रुथ प्रभु ने नागा के लिए ठुकराया शाहरुख की फिल्म जवान का ऑफर?, अफ़सोस अब न बची फिल्म न रिश्ता! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सामंथा रुथ प्रभु ने नागा के लिए ठुकराया शाहरुख की फिल्म जवान का ऑफर?, अफ़सोस अब न बची फिल्म न रिश्ता!

इन दिनों शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म जवान का बज्ज बना हुआ है। लेकिन अब हाल ही में

इन दिनों शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म जवान का बज्ज बना हुआ है। शुक्रवार को ही एक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म जवान की अनाउंसमेंट की और इसके साथ ही उन्होंने फिल्म का टीजर भी शेयर किया। इस फिल्म से बॉलीवुड के किंग खान लम्बे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे है। फिल्म के टीजर को भी दर्शको का अच्छा और पॉजिटिव रिसपोंस मिला है। ये फिल्म हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी। 

इसमें शाहरुख के अलावा नयनतारा, सान्या मल्होत्रा और सुनील ग्रोवर अहम किरदार निभा रहे हैं। ऐसे मे इस फिल्म के सुपरहिट होने के चान्सेस बोहोत ज़्यादा है। लेकिन अब हाल ही में खबर आई है कि नयनतारा फिल्म की लीड एक्ट्रेस के लिए पहली च्वाइस नहीं थी। नयनतारा से पहले इस फिल्म के लिए सामंथा रुथ प्रभु को अप्रोच किया था वो भी साल 2019 में।

1654325977 2021101713614480 samantha says no reason shah rukh khan
रिपोर्ट्स मे दावा किया जा रहा है कि साल 2019 में सामंथा को इस फिल्म का ऑफर दिया गया था, लेकिन सामंथा ने इसके लिए मना कर दिया था। उनके इस फिल्म को ठुकराने का कारण भी सामने आ गया है। ये कारण इतना शॉकिंग है कि आपको भी विश्वास नहीं होगा। अब एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा कहा जा रहा है कि सामंथा ने इस बड़ी फिल्म में काम करने से इसलिए मना किया क्योंकि वह उस वक्त नागा चैतन्य जो अब उनके एक्स पति हैं उनके साथ बेबी प्लान कर रही थीं।
1654326078 1008317 samantha ruth prabhu naga chaitanya
सामंथा, नागा के साथ अपनी फैमिली को आगे बढ़ाने का प्लान कर रही थीं, तो फिर उन्हें छोड़कर मेकर्स ने फिर ये रोल नयनतारा को ऑफर किया और एक्ट्रेस ने इसे एक्सेप्ट कर लिया। 
बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में सामंथा और नागा ने अपने अलग होने की अनाउंसमेंटे की थी। दोनों के बीच दिक्कतों की खबर तब आने लगी जब सामंथा ने सोशल मीडिया पर अपने नाम के आगे से अक्किनेनी हटा दिया। हालांकि अभी तक दोनों के अलग होने के पीछे का वजह सामने नहीं आई है। हालांकि नागा ने इस बारे में कहा था, ये फैसला हम दोनों ने मिलकर लिया है। वह खुश हैं, मैं खुश हूं। हम दोनों प्रोफेशनली भी अच्छा कर रहे हैं। 
1654326145 samantha chaitanya
लेकिन अगर ये रिपोर्ट सच है तो एक्ट्रेस के हाथ न उनका रिश्ता बचा और न ही उन्हें ये सुपरहिट फिल्म मिल पाई। खैर बात करें फिल्म जवान की तो फिलहाल फिल्म की शूटिंग जारी है। शाहरुख इस फिल्म के अलावा पठान और डंकी में भी नजर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।