फिर खलनायिका के रोल में नजर आएंगी सामंथा रुथ प्रभु, थलापति विजय की फिल्म में करेंगी धमाकेदार एंट्री - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिर खलनायिका के रोल में नजर आएंगी सामंथा रुथ प्रभु, थलापति विजय की फिल्म में करेंगी धमाकेदार एंट्री

तमिल सुपरस्टार थलापति विजय की अगली फिल्म थलापति 67 को लेकर एक दिलचस्प जानकारी सामने आई है। मीडिया

साउथ की फेमस
अदाकारा सामंथा रूथ प्रभु की पॉपुलैरिटी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। एक्ट्रेस
इस समय साउथ इंडस्ट्री की मोस्ट फेमस एक्ट्रेस बन चुकी हैं। ना सिर्फ साउथ में
बल्कि सामंथा बॉलीवुड में भी काफी मशहूर है उनकी खूबसूरती और अभिनय के चर्चे दूर
दूर तक फैले हुए है। इसी बीच खबरें है कि एक्ट्रेस एक बार फिर विलेन के रोल में
नजर आने वाली है।

1658658590 271843054 927150814587182 3276430808438220741 n

मीडिया रिपोर्ट्स
की मानें तो कॉलीवुड सुपरस्टार थलापति विजय के साथ अदाकारा सामंथा रुथ प्रभु एक
बार फिर हाथ मिलाने वाली हैं। इससे पहले भी थलापति विजय और अदाकारा सामंथा रुथ
प्रभु एक साथ मिलकर कैथी
, थेरी और मर्सेल
जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुके हैं। इन दोनों को साथ देखने के लिए फैंस हमेशा ही
एक्साइटेड रहते हैं। हालांकि दिलचस्प बात ये है कि इस बार अदाकारा थलापति विजय के
अपोजिट रोमांटिक नहीं बल्कि खूंखार विलेन के रोल के रुप में नजर आने वाली हैं।

1658658624 1938406 vijay film

मास्टर और विक्रम
फेम निर्देशक लोकेश कनगराज के साथ थलापति विजय की फिल्म में सामंथा विलेन के
किरदार में दिखेंगी। इससे पहले भी समांथा एक्टर मनोज वाजपेयी स्टारर वेब सीरिज द
फैमिली मैन 2 में विलेन का रोल निभा चुकी हैं। उस रोल के लिए एक्ट्रेस की जमकर
तारीफ हुई थी। अदाकार के राजी किरदार को दर्शकों ने काफी पसंद किया था।

1658658684 277855525 685734162567363 8121738812503343595 n

वेब सीरिज द
फैमिली मैन 2 की सक्सेस को देखते हुए शायद लोकेश कनगराज और थलापति विजय ने अपनी
अपकमिंग फिल्म में सामंथा को विलेन के रोल के लिए अप्रोच किया गया है। हालांकि अभी
फिल्म मेकर और एक्ट्रेस की तरफ से किसी भी तरह की काई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं
आई है। मगर ऐसा होता है तो एक्ट्रेस के फैंस इस खबर से काफी खुश होने वाले हैं।

1658658672 255961221 676562823325699 3084549979741757486 n

बता दें कि
थलापति विजय इन दिनों अपनी अपकमिंग टॉलीवुड फिल्म वरिसु में बिजी हैं। इस फिल्म के
साथ ही फिल्म स्टार तेलुगु सिनेमा इंडस्ट्री में कदम रखने की तैयारी में हैं। वहीं
सामंथा भी जल्द ही अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली है खबरें है कि एक्ट्रेस तापसी
पन्नू के होम प्रोडक्शन फिल्म से सामंथा अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।