Samantha Ruth Prabhu की टीम ने रूमर्स पर लगाया ब्रेक, 'Pushpa 2' में डांस कर एक्ट्रेस करेंगी एंटरटेन? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Samantha Ruth Prabhu की टीम ने रूमर्स पर लगाया ब्रेक, ‘Pushpa 2’ में डांस कर एक्ट्रेस करेंगी एंटरटेन?

लम्बे वक्त से उड़ रही अफवाहें अब शायद थम जाएंगी और फैंस को भी उनके सभी सवालों के

फिल्म ‘पुष्पा 2’ के आने से पहले ही इसे लेकर काफी बज्ज बना हुआ है। आए दिन फिल्म को लेकर कोई न कोई खबर सामने आती ही रहती है। वहीं, पिछले कुछ दिनों से सामंथा रुथ प्रभु को लेकर खबरों का बाज़ार गर्म है। आपको बता दें, सामंथा रुथ प्रभु ने पुष्पा में एक आइटम नंबर कर सभी का दिल जीत लिया था। ‘ऊ अंटावा’ में सामंथा के कातिलाना डांस मूव्स लोग आज तक भुला नहीं पाए हैं। 
1676632019 oo antava
ऐसे में फिल्म के निर्देशक सुकुमार चाहते हैं कि ‘पुष्पा 2’ में भी सामंथा का आइटम सॉन्ग हो। लेकिन खबरें हैं कि सामंथा ने ‘पुष्पा 2’ में आइटम सॉन्ग करने का ऑफर ठुकरा दिया है। इतना ही नहीं ये भी कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस को फिल्म की कहानी से जोड़ने के लिए उन्हें एक छोटा सा रोल भी ऑफर किया था, लेकिन सामंथा ने इस ऑफर को भी लात मर दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स के लाख मिन्नते करने के बाद भी एक्ट्रेस फिल्म में काम करने से इंकार रही हैं। 
1676632039 samantha ruth prabhus statement looks in white ensembles
हालांकि अब इन खबरों पर एक्ट्रेस की टीम ने चुप्पी तोड़ ही दी। लम्बे वक्त से उड़ रही अफवाहें अब शायद थम जाएंगी और फैंस को भी उनके सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे। सामंथा के ‘पुष्पा 2’ में डांस नंबर करने से इंकार पर अब एक्ट्रेस की टीम ने चुप्पी तोड़ी है। समांथा की टीम का इन खबरों पर रिएक्शन सामने आ गया है।  
1676632049 kaathuvaakula rendu kaadhal samantha ruth prabhu
आपको बता दें, टीम ने कहा है कि जो भी खबरें चल रही हैं वो सच नहीं हैं। एक्ट्रेस की टीम बोली, ‘ये सब बस रैंडम रूमर्स हैं।’ वैसे इससे पहले दावा किया गया था कि पुष्पा 2 के डायरेक्टर ने पुष्पा फ्रैंचाइज़ी के लिए एक और स्पेशल नंबर के लिए सामंथा से कॉन्ट्रेक्ट किया था, मगर एक्ट्रेस ने ऑफर को ठुकरा दिया क्योंकि वो एक और डांस नंबर करने के लिए तैयार नहीं थीं। 
1676632058 1658509470 samantha ruth prabhu cover
वहीं अब जब एक्ट्रेस की टीम ने इन खबरों पर रिएक्ट किया है तो फैंस भी खुश नज़र आ रहे हैं। टीम के इस बयान के साथ ये उम्मीद जाग गई है कि पुष्पा 2 में समांथा एक बार फिर नजर आ सकती हैं। हालांकि, अभी तक कुछ भी पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।