मुंबई समंदर के सामने 'Samantha Ruth Prabhu' का घर हैं बेहद सुन्दर, घर की कीमत जान उड़ जायेंगे आपके होश! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मुंबई समंदर के सामने ‘Samantha Ruth Prabhu’ का घर हैं बेहद सुन्दर, घर की कीमत जान उड़ जायेंगे आपके होश!

साउथ इंडस्ट्री की एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों अपने मुंबई अपार्टमेंट को लेकर काफी सुर्खिया बटोर रही

साउथ इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) अपने बेहतरीन अभिनय प्रदर्शन के लिए पूरे टॉलीवुड जगत में फेमस हैं। सामंथा आज कामियाबी के उस लक्षय को चूम रही हैं जहाँ जाना हर एक एक्टर और एक्ट्रेस का सपना होता हैं। लेकिन इन्ही सब के बीच काफी समय से एक्ट्रेस फिल्मी दुनिया से दूरी बनाये हुए हैं। पिछले साल अपनी बीमारी का पता लगने के बाद से ही सामंथा कैमरे और लाइमलाइट से दूर रह रही थी, लेकिन उनकी हालिया पोस्ट को देख कर ये भी पता चल रहा हैं कि एक्ट्रेस अब अपनी नार्मल ज़िंदगी में वापसी कर रही हैं। और अब तो सामंथा ने सेट पर भी अपनी वापसी कर ली हैं। 
1675851122 324237505 140010438898456 2546325015389839468 n
दरअसल, हाल ही में इस बात का खुलासा हुआ था कि इस समय एक्ट्रेस बॉलीवुड के अभिनेता वरुण धवन के साथ फिल्म ‘सिटाडेल’ की शूटिंग में व्यस्त चल रही हैं। बता दे कि यह वेब सीरीज रूसो ब्रदर्स प्राइम वीडियो के लिए बनाई जा रही हैं। लेकिन आज अभिनेत्री किसी और ही वजह से चर्चाओं में छायी हुई नज़र आ रही हैं, जिसकी वजह हैं उनकी मुंबई में ली गई नई प्रॉपर्टी जो सामंथा ने हाल ही में खरीदी हैं।
सामंथा ने लिया समंदर के सामने घर 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, समांथा ने हाल ही में मुंबई में एक 15 करोड़ रुपये का तीन बेडरूम वाला एक अपार्टमेंट खरीदा है जोकि काफी लेविश बताया जा रहा हैं। सामंथा का ये अपार्टमेंट ख़रीदे जाने की वजह उनकी मुंबई में होने वाली शूटिंग को बताया जा रहा है। आपको बता दें, कुछ दिन पहले तक लगातार ये खबरे सामने आ रही थी कि सामंथा ‘सिटाडेल’ के अलावा और भी कई हिंदी फिल्मों में अभिनय करना चाहती हैं जिसके लिए उन्होंने ये लेविश अपार्टमेंट तक खरीद लिया हैं। खबरों के मुताबिक, सामंथा ने अक्षय कुमार के साथ एक फिल्म भी साइन की थी जिसकी कोई आधिकारिक पुष्टि तो नहीं की गई थी लेकिन खबरों को काफी हद्द तक सच बताया जा रहा था, लेकिन इसकी कोई पुष्टि अबतक नहीं हो पायी हैं।
मुश्किल में गुज़रा साल 2022 
1675850856 313275570 537530391712938 5284055970128960300 n
जी हाँ…! सामंथा रुथ प्रभु के लिए बीता साल 2022 काफी कठिनाइयों भरा साबित हुआ था। हालांकि, अब अभिनेत्री अपनी नार्मल ज़िन्दगी में कमबैक कर रही हैं और अपने नॉर्मल शेड्यूल में वापसी कर रही हैं। कथित तौर पर उनका मुंबई जाना तो पहले से ही तय था, लेकिन उन्हें अपनी बीमारी के चलते लंबे ट्रीटमेंट से गुजरना पड़ा था जिसके लिए वह काफी टाइम तक यूएस(US) भी रही थी, और इसी के कारण उन्हें यहां आने में भी देरी हुई। 
शकुंतम की रिलीज हुई एक्सटेंड 
1675850889 326630895 5900115316713943 4269645635252333715 n
बात अब सामंथा के वर्क फ्रंट कि, की जाए तो अभिनेत्री की अपकमिंग फिल्म ‘शकुंतलम’  वैसे तो 17 फरवरी को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसकी रिलीज डेट को एक्सटेंड कर दिया गया है। हालांकि, अभी तक भी मेकर्स ने ऐसा करने के पीछे के कारण का कोई खुलासा नहीं किया है। इसके अलावा जल्द ही सामंथा एक्टर विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म ‘खुशी’ में भी नजर आने वाली हैं जोकि देखने लायक मूवी बताई जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 + 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।