साउथ की फेमस अदाकारा सामंथा रुथ प्रभु अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने डासिंग
मूव्स और किलर स्टाइल की वजह से फैंस के दिलों पर राज करती हैं। एक्ट्रेस ने हाल
ही में सुपरहिट फिल्म पुष्पा द राइज में अपने आइटम नंबर से बॉक्स ऑफिस पर तहलका
मचा दिया था। फिल्म के गाने ‘ऊ अंतवा‘ में सामंथा की कातिलाना अदाओं ने तो हर किसी को
उनका दीवाना बना दिया था। इसी बीच साउथ सेंसेशन सामंथा की एक पुरानी तस्वीर सोशल
मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
सोशल मीडिया पर सामने आई सामंथा की तस्वीर में एक्ट्रेस अपने एक पैर में चप्पल
पहने दौड़ती हुई दिखाई दे रही हैं और उनके चेहरे पर एक प्यारी स्माइल देखने को मिल
रही हैं। जो उनके चाहने वालों का दिल जीतने में कामयाब हो रही है। हर कोई एक्ट्रेस
की इस दिल छू लेने वाली मुस्कान का कायल हो चुका है।
दरअसल, एक्ट्रेस की ये फोटो काफी
पुरानी है, जो अब एक बार फिर से सोशल
मीडिया पर छाई हुई है। सामंथा ने पिछले साल अगस्त में अपने इंस्टाग्राम अकाउंच पर
अपनी ये तस्वीर पोस्ट की थी। एक्ट्रेस ने उस फोटो को शेयर करने के साथ काफी मजेदार
कैप्शन भी दिया था। उन्होंने लिखा था, ‘मेरे जीवन की कहानी…सिंड्रेला और
उनकी खोई स्लीपर…क्योंकि इसलिए कि
प्रिंस खूबसूरत है।’
इस फोटो में
एक्ट्रेस बड़े ही कैजुअल लुक में
नजर आ रही हैं। जींस और टॉप में भी वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने अपने
बालों को खुला छोड़ा हुआ है जो उनके इस लुक को और भी ज्यादा सुंदर बना रहे हैं।
उनके कैप्शन से एक बात तो साफ है कि सामंथा की चप्पल कहीं खो गई थी इसलिए वह एक ही
चप्पल में भागती हुई दिखाई दे रही हैं। फैंस एक्ट्रेस की इस तस्वीर पर जमकर कॉमेंट
कर रहे हैं।
वर्कफ्रंट की बात की जाए तो सामंथा को आखिरी बार तमिल फिल्म ‘काथु वकुला रेंदु काधली’ में देखा गया था। इसमें उनके साथ एक्ट्रेस
नयनतारा और विजय सेतुपति स्क्रीन शेयर करते हुए दिखे थे। फिल्म का निर्देशन
विग्नेश शिवान ने किया था।
इसके अलावा सामंथा आगामी तेलुगू पौराणिक फिल्म शकुंतलम में नजर आएंगी। गुणशेखर
द्वारा निर्देशित यह फिल्म कालिदास के लोकप्रिय नाटक शकुंतला पर आधारित है। तो
वहीं एक्ट्रेस जल्द ही वरुण धवन की फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू भी करने वाली
हैं।