आखिर क्यों एक पैर में सैंडल पहने भागने लगी सामंथा प्रभु, फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आखिर क्यों एक पैर में सैंडल पहने भागने लगी सामंथा प्रभु, फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन

साउथ की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें

साउथ की फेमस अदाकारा सामंथा रुथ प्रभु अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने डासिंग
मूव्स और किलर स्टाइल की वजह से फैंस के दिलों पर राज करती हैं। एक्ट्रेस ने हाल
ही में सुपरहिट फिल्म पुष्पा द राइज में अपने आइटम नंबर से बॉक्स ऑफिस पर तहलका
मचा दिया था। फिल्म के गाने
ऊ अंतवामें सामंथा की कातिलाना अदाओं ने तो हर किसी को
उनका दीवाना बना दिया था। इसी बीच साउथ सेंसेशन सामंथा की एक पुरानी तस्वीर सोशल
मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

1653996506 250252385 117151700755355 8943145875589829399 n

सोशल मीडिया पर सामने आई सामंथा की तस्वीर में एक्ट्रेस अपने एक पैर में चप्पल
पहने दौड़ती हुई दिखाई दे रही हैं और उनके चेहरे पर एक प्यारी स्माइल देखने को मिल
रही हैं। जो उनके चाहने वालों का दिल जीतने में कामयाब हो रही है। हर कोई एक्ट्रेस
की इस दिल छू लेने वाली मुस्कान का कायल हो चुका है।

दरअसल, एक्ट्रेस की ये फोटो काफी
पुरानी है
, जो अब एक बार फिर से सोशल
मीडिया पर छाई हुई है। सामंथा ने पिछले साल अगस्त में अपने इंस्टाग्राम अकाउंच पर
अपनी ये तस्वीर पोस्ट की थी। एक्ट्रेस ने उस फोटो को शेयर करने के साथ काफी मजेदार
कैप्शन भी दिया था। उन्होंने लिखा था
, ‘मेरे जीवन की कहानीसिंड्रेला और
उनकी खोई स्लीपर
क्योंकि इसलिए कि
प्रिंस खूबसूरत है।

1653996516 269592561 6679431312130264 5314358752392225190 n

इस फोटो में
एक्ट्रेस
बड़े ही कैजुअल लुक में
नजर आ रही हैं। जींस और टॉप में भी वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने अपने
बालों को खुला छोड़ा हुआ है जो उनके इस लुक को और भी ज्यादा सुंदर बना रहे हैं।
उनके कैप्शन से एक बात तो साफ है कि सामंथा की चप्पल कहीं खो गई थी इसलिए वह एक ही
चप्पल में भागती हुई दिखाई दे रही हैं। फैंस एक्ट्रेस की इस तस्वीर पर जमकर कॉमेंट
कर रहे हैं।

1654066455 3d7a35ae 51e2 4b49 aee7 70ecd2d792b9

1654066298 8fa99e59 1d06 483c 827b 4ee9f639f62d

1654066304 4933a531 9625 4b57 b891 7250b705f416

1654066313 cec3f49f 91df 4418 b822 464c5ea93384

1654066279 4fc4cbdd 76f4 4524 83ec 4adb3cbbf50c

वर्कफ्रंट की बात की जाए तो सामंथा को आखिरी बार तमिल फिल्म काथु वकुला रेंदु काधलीमें देखा गया था। इसमें उनके साथ एक्ट्रेस
नयनतारा और विजय सेतुपति स्क्रीन शेयर करते हुए दिखे थे। फिल्म का निर्देशन
विग्नेश शिवान ने किया था।

1653996539 274302634 319894563291409 1686624722375706283 n

इसके अलावा सामंथा आगामी तेलुगू पौराणिक फिल्म शकुंतलम में नजर आएंगी। गुणशेखर
द्वारा निर्देशित यह फिल्म कालिदास के लोकप्रिय नाटक शकुंतला पर आधारित है। तो
वहीं एक्ट्रेस जल्द ही वरुण धवन की फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू भी करने वाली
हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।