बीमारी की वजह से चौपट हो रहा है सामंथा रुथ प्रभु का करियर? लंबा ब्रेक लेने के चक्कर में छूटे कई प्रोजेक्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बीमारी की वजह से चौपट हो रहा है सामंथा रुथ प्रभु का करियर? लंबा ब्रेक लेने के चक्कर में छूटे कई प्रोजेक्ट

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, अब एक्ट्रेस ने अपनी बीमारी के चलते हेल्थ पर फोकस करने का फैसला

साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों अपनी फिल्मों से ज़्यादा अपनी हेल्थ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में इस बात का खुलासा हुआ था कि एक्ट्रेस एक गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। दरअसल, सामंथा को ‘मायोसिटिस’ नाम की बीमारी हुई है, जो स्किन की समस्या है। वहीं, अब इस बीमारी की वजह से एक्ट्रेस को काफी नुक्सान हो रहा है। 
1671534568 samantha ruth prabhu 5 1
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, अब एक्ट्रेस ने अपनी बीमारी के चलते हेल्थ पर फोकस करने का फैसला लिया है। यानी अब वो अपनी सेहत पर पूरा फोकस कर रही हैं, शायद यही वजह है कि वो अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘यशोदा’ को भी कुछ खास प्रमोट नहीं कर पाई थीं। वहीं, अब ये खबर आ रही है कि वो अपनी खराब सेहत के चलते लंबे ब्रेक पर जाने का प्लान बना रही हैं। 
1671534577 samantha ruth prabhu main 3
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सामंथा रुथ प्रभु पूरी तरह से ठीक होने तक एक्टिंग से एक लंबा ब्रेक लेने की तैयारी कर रही हैं। आपको बता दें, सामंथा ने ‘द फैमिली मैन’ सीज़न 2 की सक्सेस के बाद कुछ बॉलीवुड फिल्में साइन की थीं। लेकिन अब वो अपनी बीमारी के चलते उन फिल्मों को नहीं कर पा रही हैं। 
1671534583 kaathuvaakula rendu kaadhal samantha ruth prabhu
ऐसे में अब एक्ट्रेस ने इन प्रोजेक्ट के निर्माताओं को ये जानकारी दे दी है कि उन्हें एक लंबे ब्रेक की जरूरत है। ऐसे में अब इन फिल्मों के निर्माता एक्ट्रेस की रिप्लेसमेंट तलाशने में जुट गए हैं। एक्ट्रेस ने डायरेक्टर्स को जानकारी देने के साथ, इन फिल्मों के लिए उन्हें ना बोल दी है। 
1671534590 pic
उम्मीद है कि एक्ट्रेस जल्द ही छुट्टियां लेकर आराम करेंगी और एक बार फिर फ़िल्मी दुनिया में ज़बरदस्त वापसी करेंगी। वहीं, फैंस तो सिर्फ एक्ट्रेस की अच्छी सेहत की कामना कर रहे हैं। अब देखना होगा कि सामंथा कब इस गंभीर बीमारी को मात देती हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven − ten =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।