इस गंभीर बीमारी से जूझ रही अभिनेत्री Samantha Ruth Prabhu, हॉस्पिटल बेड से सामने आई एक्ट्रेस की फोटो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस गंभीर बीमारी से जूझ रही अभिनेत्री Samantha Ruth Prabhu, हॉस्पिटल बेड से सामने आई एक्ट्रेस की फोटो

मशहूर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बीमारी के बारे में खुलासा किया

साउथ की फेमस
एक्ट्रेस
सामंथा रुथ प्रभु पिछले
काफी वक्त से लाइमलाइट से दूर है। अदाकारा सोशल मीडिया से भी गायब हो गई है और इस
बात से उनके फैंस काफी परेशान हो गए थे। हालांकि वही अब सामंथा ने खुद सोशल मीडिया
पर फैंस के साथ अपनी आपबीती शेयर की है। एक्ट्रेस ने बताया है कि वो पिछले कई
महीनों से एक बीमारी से जूझ रही हैं। इसी के साथ अदाकारा ने हॉस्पिटल से अपनी फोटो
भी सोशल मीडिया पर साझा की है।

1667109272 271843054 927150814587182 3276430808438220741 n

सामंथा रुथ प्रभु ने इंस्टग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें वो
हॉस्पिटल के बेड पर बैठी हुई नजर आ रही है। इस फोटो को शेयक करते हुए अदाकारा ने
कैप्शन में लिखा,
यशोधा ट्रेलर के लिए आपकी
प्रतिक्रिया जबरदस्त थी। यह प्यार और कनेक्शन है जो मैं आप सभी के साथ साझा करती
हूं। आपका प्यार ही मुझे लाइफ में आने वाली अनगिनत चुनौतियों से निपटने की ताकत
देता है। कुछ महीने पहले मुझे पता चला कि मैं मायोसाइटिस
नामक एक ऑटोइम्यून कंडीशन डायग्नोस की गई हूं।’

सामंथा ने आगे कहा, ‘जैसा कि मुझे लगा था कि ये बीमारी जल्द ठीक हो
जाएगी और मुझे इतनी तकलीफ नहीं होगी लेकिन मुझे उम्मीद से थोड़ा ज्यादा समय लग रहा
है। मैं धीरे-धीरे महसूस कर रही हूं कि हमें हमेशा अपनी मजबूत साइड दिखाने की
जरूरत नही है। इस बात को स्वीकार करना भी किसी संघर्ष से कम नहीं है।

1667109353 312386283 5480345095397099 5916616009785784687 n

उन्होंने कहा, डॉक्टरों को भरोसा है कि
मैं बहुत जल्द पूरी तरह से ठीक हो जाऊंगी। मेरे अच्छे दिन और बुरे दिन रहे हैं
फिजिकली और इमोशनली रूप सेऔर यहां तक कि जब
यह ऐसा लगता है कि मैं इसका एक और दिन नहीं संभाल सकती
, किसी तरह वह पल बीत जाता है। मुझे लगता है कि
इसका मतलब केवल यह हो सकता है कि मैं ठीक होने के करीब एक दिन और हूं। आई लव यू..
‘ 

1667109330 265393680 410529910631484 8731116018409129426 n

बता दें कि मायोसाइटिस का मतलब होता है जब मसल्स यानी मांसपेशियों में दर्द और
सूजन आ जाती है। इस बीमारी के चलते पैशेंट के मसल्स कमजोर हो जाते हैं और बहुत
दर्द रहता है। इस बीमारी के चलते शरीर में वीकनेस आने लगती है और साथ ही कुछ पैशेंट
के स्किन पर चकत्ते भी आने लगते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।