Samantha Ruth Prabhu ने 'बेबी जॉन' के लिए की थी कीर्ति सुरेश की सिफारिश, किया खुलासा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Samantha Ruth Prabhu ने ‘बेबी जॉन’ के लिए की थी कीर्ति सुरेश की सिफारिश, किया खुलासा

470898584184340111470726171622410786993173237n

वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, इस फिल्म में वरुण धवन के साथ कीर्ति सुरेश लीड रोल में नजर आईं हैं

468814258184306102210726172183203017828868016n

कीर्ति ने फिल्म में रोल को लेकर खुलासा किया है, कीर्ति सुरेश ने बेबी जॉन में अपन एक्टिंग से इंप्रेस किया है, इस फिल्म को लेकर कीर्ति सुरेश ने एक खुलासा किया है

471425478184343833600726174868505692620353528n

कीर्ति ने बताया है कि बेबी जॉन के लिए सामंथा रुथ प्रभु ने उनकी सिफारिश की थी, ये एटली की तमिल फिल्म का रीमेक है

467857683183686396621425193399832159437121223n

तमिल फिल्म थेरी में सामंथा रुथ प्रभु और थलापति विजय लीड रोल में नजर आए थे, थेरी के रीमेक में सामंथा के ही रोल में कीर्ति नजर आईं हैं

470915782184837138360486246857814282959663698n

कीर्ति ने गलाटा इंडिया को दिए इंटरव्यू में सामंथा के लिए आभार व्यक्त किया क्योंकि उन्होंने उनका नाम फिल्म के लिए रिकमेंड किया था

470901946184342342360726171732405303413162806n

कीर्ति ने कहा-जब यह सब हो रहा था, तो शायद वह मेरे बारे में सोच रही थी. यही बात वरुण ने भी मुझे बताई थी. मैं इसके लिए जितना भी आभारी रहूं, कम है. ये कहना बहुत प्यारा है कि ‘कीर्ति इस किरदार को बखूबी निभा पाएगीं. तमिल में ‘थेरी’ में उनका अभिनय मेरे पसंदीदा में से एक है

469208202184311367570726178798950997105057393n

कीर्ति ने आगे कहा-मुझे याद है कि बेबी जॉन का ट्रेलर देखने के बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘मैं इसे किसी और के साथ शेयर नहीं करती, लेकिन तुम्हारे साथ करती

47089826018483713827048624959373026759372513n

बता दें कीर्ति ने फिल्म बेबी जॉन से बॉलीवुड में डेब्यू किया है, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई है लेकिन कीर्ति की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 − 6 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।