ऑफिस के लिए अपनी वार्डरोब में सामंथा की तरह एक जंप सूट किया जा सकता है
एक्ट्रेस ने स्ट्रिप प्रिंट वाला जंपसूट कैरी किया है, जिसका कलर कॉम्बिनेशन भी वर्क प्लेस के लिए बेस्ट लुक देगा, साथ में लाइट वेट ज्वेलरी कैरी करें
सामंथा रुथ प्रभु ने पेस्टल कलर कॉम्बिनेशन की एंब्रॉयडरी वाला राउंड नेक टॉप कैरी किया है और साथ में स्काई ब्लू कलर का ब्लेजर और फॉर्मल पैंट्स पेयर की है
बॉसी स्टाइल पाना है तो एक्ट्रेस का ये लुक रीक्रिएट किया जा सकता है
सामंथा ने वेज कलर की पैंट के साथ टक्सीडो सूट स्टाइल कॉलर का क्रॉप टॉप कैरी किया है
ये कलर कॉम्बिनेशन काफी क्लासी भी लगता है, ऑफिस लुक के लिए एक्ट्रेस की तरह वेज कलर की पैंट और वाइट कॉलर टॉप एड करें
ऑफिस में अगर एथनिक में क्लासी लुक पाना हो तो सामंथा के इन दो साड़ी लुक से आइडिया लें
एक्ट्रेस की तरह अपने वार्डरोब में कुछ प्लेन फैब्रिक की साड़ियां एड करें
इसके अलावा सामंथा की साड़ियों के कलर से भी आइडिया लिया जा सकता है, उनके ये दोनों साड़ी लुक एलिगेंट हैं
सामंथा रूथ प्रभु का ये लुक भी ऑफिस के लिए ट्राई किया जा सकता है
एक्ट्रेस ने स्ट्रिप प्रिंट का शर्ट स्टाइल टॉप कैरी किया है और साथ में पोल्का डॉट स्कर्ट पेयर किया है
आप चाहे तो ऑफिस के लिए लॉन्ग स्कर्ट ट्राई कर सकती हैं, एक्ट्रेस से हेयर स्टाइल और ज्वेलरी का आइडिया भी लें