सामंथा रुथ प्रभु का ‘द फैमिली मैन’ और ‘पुष्पा’ में जलवा देखकर साउथ के बाद अब बॉलीवुड लवर्स भी उनके दीवाने हो गए है। एक्ट्रेस एक तरफ कातिलाना अदाएं दिखाती है, तो कभी ज़बरदस्त एक्शन कर सबको चौंका देती है। देखते ही देखते अब एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग तगड़ी हो गई हैं और रोज़ उनके नए प्रोजेक्ट्स को लेकर खबरे सामने आ रही है।
आपको बता दे, सामंथा के पास इस वक़्त कई प्रोजेक्ट्स है। वहीं, फैंस एक्ट्रेस के बॉलीवुड डेब्यू का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच एक्ट्रेस की सेहत को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है। सामंथा रुथ प्रभु को लेकर मीडिया में खबरें आ रही हैं कि एक्ट्रेस ने इस वक्त अपनी फिल्मों की शूटिंग रोक दी है और पब्लिक अपीरियंस से भी बच रही हैं।
दरअसल, एक रिपोर्ट की माने तो, सामंथा एक सीरियस हेल्थ प्रॉब्लम से जूझ रही है और वह इलाज के लिए यूएसए के लिए रवाना हो गई हैं। खबर है कि सामंथा को स्किन से जुड़ी एक बीमारी ‘पॉलीमॉर्फ्स लाइट इरप्शन’ हो गई हैं, जो सन एक्सपोजर के कारण होता है।
कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस फिलहाल ब्रेक पर हैं और डॉक्टरों की सलाह पर उन्होंने पब्लिक अपीरियंस से दूरी बना रखी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक सामंथा रुथ प्रभु ने अपनी फिल्म ‘खुशी’ के अगले शेड्यूल की शूटिंग को भी पोस्टपोन कर दिया है। इस फिल्म में वह विजय देवरकोंडा के साथ काम कर रही हैं।
यहां तक कि सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली सामंथा काफी दिनों से कुछ भी शेयर नहीं कर रही हैं। आखिरी बार उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म यशोदा का टीजर शेयर किया था, इसके बाद से एक्ट्रेस की कोई अपडेट सोशल मीडिया पर देखने को नहीं मिली। सामंथा के वर्कफ्रंट की बात करें तो ‘खुशी’ और ‘यशोदा’ के अलावा उनके पास ‘शाकुंतलम’ और ‘सिटाडेल’ का हिंदी एडेप्टेशन जैसे प्रोजेक्ट्स लाइन अप हैं।