नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की डेटिंग की खबरों पर भड़क उठी सामंथा रुथ प्रभु, वायरल हुआ ट्वीट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की डेटिंग की खबरों पर भड़क उठी सामंथा रुथ प्रभु, वायरल हुआ ट्वीट

साउथ एक्टर नागा चैतन्य अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुआ है। दरअसल, नागा चैतन्य का

साउथ एक्टर नागा चैतन्य अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुआ है। हाल ही में उनकी लव लाइफ को लेकर कई रूमर्स छाए हुए है। मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि एक्टर की ज़िन्दगी में एक लड़की की एंट्री हो चुकी है। अब एक्टर फाइनली मूव ऑन कर चुके है और दुबारा अपनी लाइफ में प्यार को एक एक मौका दे रहे है। 
1655802038 naga chaitanya akkineni1
दरअसल, नागा चैतन्य का नाम इन दिनों शोभिता धुलिपाला के साथ जोड़ा जा रहा है। खबरे है की दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे है। खबर आई कि नागा चैतन्य और शोभिता कुछ समय से साथ में काफी समय बिताते नजर आए हैं। दोनों को कई बार एक्टर के घर में भी स्पॉट किया गया। सामंथा से अलग होने के बाद पहली बार नागा का नाम किसी के साथ जुड़ा है। 
1655802030 naga chaitanya sobhita dhulipala dating
इसी के बाद नागा के फैंस सामंथा की पी आर टीम पर आरोप लगाने लगे। इस खबर के वायरल होने के बाद नागा के फैंस काफी निराश हुए और वे इस खबर को लेकर सामंथा रुथ प्रभु की पी आर टीम पर ये आरोप लगा रहे हैं कि ये खबरें सामंथा की पी आर टीम वायरल कर रही हैं। अब इन आरापों पर सामंथा का रिएक्शन सामने आया है। सामंथा ने सोशल मीडिया पर एक यूजर के कमेंट पर अपनी बात रखी।
1655802070 samantha instagram 8102021 1200
इस पर सामंथा ने ट्वीट किया, ‘लड़कियों को लेकर अफवाह हो तो हो सकता है ये सच हो। लड़कों को लेकर अफवाह हो तो किसी लड़की ने ये सब प्लान किया होगा। प्लीज बड़े हो जाए। यहां जिन 2 लोगों को बात की जा रही है वो दोनों ही मूव ऑन कर चुके हैं। आप लोग भी मून ऑन हो जाइए। अपने काम और परिवार पर ध्यान दें।’

बता दें कि साल 2017 में सामंथा ने नागा से शादी की थी। लंबे रिलेशनशिप के बाद दोनों ने शादी की थी। शादी के कुछ सालों बाद अचानक दोनों के बीच अनबन की खबरें आने लगीं। इसके बाद साल 2021 में नागा और सामंथा ने सोशल मीडिया के जरिए अपने अलग होने की घोषणा कर दी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।