सामंथा रूत प्रभु ने महंगे दाम मे खरीदा अपना नया घर, एक्स हस्बैंड नागा चैतन्य से है ये खास कनेक्शन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सामंथा रूत प्रभु ने महंगे दाम मे खरीदा अपना नया घर, एक्स हस्बैंड नागा चैतन्य से है ये खास कनेक्शन

साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु कुछ वक़्त से अपनी एक्टिंग और अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से खूब

साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु कुछ वक़्त से अपनी एक्टिंग और अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से खूब मीडिया की अटेंशन मे बनी हुई है। एक तरफ जहां सामंथा अपने करियर के पीक पर है, वही उनके तलाक के बाद भी फैंस उन्हें और नागा को साथ देखना चाहते है। ऐसे मे कभी एक्ट्रेस को ट्रोल किया जाता है तो कभी उनसे लोग गुज़ारिश करते है। लेकिन इस बार फैंस सामंथा के एक कदम से काफी खुश नज़र आ रहे है। दरअसल, एक्ट्रेस ने अपने लिए एक नया घर खरीदा है। 
1659072981 samantha ruth prabhu 5 1
आपको बता दे, उनका नाम उन चुनिंदा एक्ट्रेसेस में शुमार है, जिन्होंने अपने दम पर अपने लिए एक बड़ा मुकाम बनाया है। इस बीच सामंथा रुथ प्रभु अपने नए घर को लेकर चर्चा में हैं। ये घर सामंथा रुथ प्रभु के लिए काफी खास है और स्पेशल वजह से ही फैन्स उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।
1659072996 samantha ruth prabhus statement looks in white ensembles
सामंथा ने हैदराबाद में नया घर खरीदा है, जो हकीकत में उनके लिए पुराना ही है। फिल्म प्रोड्यूसर मुरली मोहन ने अपने एक रीसेन्ट इंटरव्यू में खुलासा किया कि हैदराबाद में जिस बिल्डिंग में सामंथा अपने एक्स हसबैंड नागा चैतन्य के साथ रहती थीं, उसे ही सामंथा ने दोबारा बढ़े दाम पर खरीदा है। दरअसल दोनों के अलग होने के बाद ये घर बिक गया था, जिसके बाद एक्ट्रेस ने मालिकों से बात की और यह घर फिर से खरीद लिया और जहां अब में वो अपनी मां के साथ रह रही हैं।
1659073115 1008317 samantha ruth prabhu naga chaitanya
सामंथा के इस फैसले की फैंस खूब तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर सामंथा के लिए कई ऐसे पोस्ट देखने को मिल रहे हैं, जहां फैंस उन्हें सेल्फ मेड और इंडिपेंडेंट वुमन बता रहे हैं। दरअसल बताया जा रहा है कि सामंथा ने इस घर के लिए मोटी कीमत चुकाई है, जिससे कम कीमत में वो इससे बड़ा घर खरीद सकती थीं, लेकिन सामंथा ने उस ही घर को खरीदने का फैसला किया। 
1659073006 kaathuvaakula rendu kaadhal samantha ruth prabhu
वर्कफ्रंट की बात करे तो सामंथा जल्दी ही फिल्म Kushi में नजर आएंगी। यह फिल्म इस साल 23 दिसंबर को सिनेमाघरों में आएगी। Kushi तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज की जाएगी। इसके अलावा सामंथा फिल्म यशोदा और शांकुतलम में भी नजर आएंगी। बता दें कि इसके अलावा सामंथा के खाते में एक फिल्म वरुण धवन के साथ भी है और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वो रणवीर सिंह के साथ भी एक फिल्म में नजर आएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।