साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु धीरे-धीरे हिंदी सिनेमा में अपनी जगह बना रही हैं। एक्ट्रेस एक के बाद एक बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनती नज़र आ रही हैं। साउथ के बाद बॉलीवुड से लेकर ओटीटी तक, हर प्लेटफॉर्म पर सामंथा छाई हुई हैं। ये कहना गलत नहीं होगा कि आज सामंथा इंडस्ट्री की सबसे डिमांडिंग एक्ट्रेसेस में से एक हैं। ऐसे में अब कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस ने अपनी फीस में भी इजाफा कर लिया है।
दरअसल, लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि सामंथा रुथ प्रभु ओटीटी प्लेटफॉर्म की फिलहाल सबसे महंगी एक्ट्रेस बन गई हैं। खबरों की मानें तो, सामंथा ने अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘सिटाडेल इंडिया’ के लिए मेकर्स से मोटी रकम की डिमांड रखी है। ऐसे में उनकी फीस जानकर बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस को भी झटका लग सकता है।
दरअसल, एक रिपोर्ट के मुताबिक सामंथा रुथ प्रभु ‘सिटाडेल इंडिया’ के लिए मोटी फीस चार्ज कर रही हैं। इतना ही नहीं उन्होंने इस सीरीज के लिए मेकर्स से 10 करोड़ रुपये की मांग की है। हालांकि, इस खबर कितनी सच्ची है, ये तो एक्ट्रेस और मेकर्स को ही पता होगा। फिलहाल रूमर्स तो यही है कि सामंथा ने ‘सिटाडेल इंडिया’ के लिए 10 करोड़ रुपये मांगे हैं।
आपको बता दें, सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों वरुण धवन के साथ ‘सिटाडेल इंडिया’ की शूटिंग में बिजी हैं। इसका निर्देशन राज और डीके ने किया हैं, जिन्होंने ‘द फैमिली मैन 2’ को भी डायरेक्ट किया है। वहीं, इसकी ऑरिजिनल सीरीज का नाम ‘सिटाडेल’ है, जिसमें प्रियंका चोपड़ा और रिचर्ड मैडेन लीड रोल में हैं।
याद दिला दें, सामंथा रुथ प्रभु ने ‘द फैमिली मैन 2’ से ओटीटी पर कदम रखा था। मनोज बाजपेयी स्टारर इस सीरीज में सामंथा को काफी पसंद किया गया। एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो एक और प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं, जिसका नाम ‘कुशी’ है। इस फिल्म में सामंथा-विजय देवरकोंडा के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी।