समांथा प्रभु का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक? पोस्ट देख सोच में पड़ गए फैंस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

समांथा प्रभु का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक? पोस्ट देख सोच में पड़ गए फैंस

समांथा इंस्टाग्राम पर खुद से जोड़ी फोटो,वीडियो शेयर करती रहती है। एक्ट्रेस के इंस्टा अकाउंट से कल रात

साउथ एक्ट्रेस समांथा रुथ
प्रभु अक्सर चर्चे में बनी रहती है। समांथा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है और
फोटोज, वीडियोज शेयर करती रहती है। हाल ही में समांथा के इंस्टाग्राम अकाउंट से
ऐसा पोस्ट आया जिसे देखकर एक्ट्रेस के फैंस सोच में पड़ गए और ये कयास लगा रहे है कि
उनका अकांउट हैक हो गया।

1657016359 samantha 1653653949

समांथा इंस्टाग्राम पर खुद
से जुड़ी फोटो,वीडियो शेयर करती रहती है। एक्ट्रेस के इंस्टा अकाउंट से कल रात एक
ऐसा पोस्ट शेयर किया गया जिसे देखकर उनके फैंस को लग रहा समांथा का इंस्टाग्राम
हैक हो चुका है, जिसकी पुष्टि के लिए उनके फैंस पोस्ट के स्क्रीनशॉट को शेयर करते
हुए पूछने लगे- क्या समांथा का अकाउंट हैक है
?

आपको बता दें कि पोस्ट के
शेयर होते ही समांथा की डिजिटल मैनेजर शेषंका
बिनेश ने बताया कि समांथा का अकांउट हैक नहीं हुआ है बल्कि तकनीकी दिक्कत की वजह
से उनके अकांउट पर क्रास पोस्टिंग हुई।

1657016378 times samantha ruth prabhu went to bold to handle in yellow outfits see here

उन्होंने बताया
कि
एक तकनीकी खराबी के कारण, इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट को सामंथा के अकाउंट पर गलती से क्रॉस-पोस्ट कर दिया
गया। हम मामले पर काम कर रहे हैं और इससे टीम इंस्टाग्राम को अवगत कराएंगे। किसी
भी भ्रम के लिए माफी मांगती हूं।

1657016591 kushi poster

वहीं काम की बात करें तो
समांथा जल्द ही विजय देवरकोंडा के साथ कुशी में नजर आएंगी। यह एक रोमांटिक ड्रामा
फिल्म है और समांथा इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।