सामंथा प्रभु और विजय देवरकोंडा कश्मीर में हुए घायल, गहरे पानी में जा गिरी गाड़ी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सामंथा प्रभु और विजय देवरकोंडा कश्मीर में हुए घायल, गहरे पानी में जा गिरी गाड़ी

शूटिंग के दौरान विजय और सामंथा घायल हो गए हैं। खबर में बताया गया कि एक स्टंट सीन

एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु और विजय देवरकोंडा जल्द ही फिल्म कुशी में दिखाई देने वाले हैं। बता दें, इस फिल्म की शूटिंग कश्मीर में हो रही हैं। और अब इसी बीच खबर आ रही है कि शूटिंग के दौरान विजय और सामंथा घायल हो गए हैं। एक खबर में बताया गया कि एक स्टंट सीन के दौरान दोनों चोट आ गई है। एक्टर विजय की टीम के एक सदस्य ने इस बात की जानकारी दी है।
1653307448 280923418 594868031690340 113215575964340313 n
जानकारी के अनुसार, क्रू के एक सदस्य ने बताया कि सामंथा और विजय कश्मीर के पहलगाम इलाके में एक स्टंट सीक्वेंस कर रहे थे और इसी दौरान उन्हें चोटें आईं। और ये सीन भी काफी मुश्किल था। दरअसल, दोनों को लिद्दर नदी के किनारों पर बंधी रस्सी के ऊपर से गाड़ी से जाना था। लेकिन दुर्भाग्य से गाड़ी गहरे पानी में जा गिरी और दोनों की पीठ में चोट लग गई। इस बारे में चालक दल के सदस्य ने बताया कि उन्हें उसी समय तुरंत ट्रीटमेंट दिया गया था। साथ ही ये भी खबर है कि इसके बाद अब रविवार को सामंथा और विजय ने फिर से फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है।
1653307499 277854244 704630837238101 4737105282015247541 n
बताया गया कि इस हादसे के बाद इस फिल्म की शूटिंग श्रीनगर की डल झील के अंदरूनी हिस्से में होनी थी लेकिन उन्होंने शूटिंग के दौरान पीठ दर्द की शिकायत की। और इसके बाद दोनों को तुरंत डल झील के पास के होटल में ले जाया गया। जहां पर उनका फिजियोथेरेपिस्ट से इलाज करवाया गया। बता दें कि विजय और सामंथा कड़ी सुरक्षा के बीच अपनी इस फिल्म की शूटिंग कर रहें हैं। शूटिंग के दौरान किसी को भी दोनों के पास आने की अनुमति नहीं है।
1653307511 271677069 247213777420223 8545874357441586160 n
आपको बता दें, फिल्म कुशी की शूटिंग कश्मीर में हो रही है। एक्ट्रेस सामंथा अपने सोशल मीडिया पेज पर भी वहां से कईं फोटोज को शेयर करती रहतीं हैं। उन्होंने फिल्म से अपना लुक भी दिखाया था। साथ ही बता दें, ये फिल्म इसी साल 23 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। और ये फिल्म को तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज़ किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।