Samantha-Naga Chaitanya: क्यों टूटी Samantha और Naga Chaitanya की शादी? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Samantha-Naga Chaitanya: क्यों टूटी Samantha और Naga Chaitanya की शादी?

download 56

तलाक की अनाउंसमेंट ने फैंस को काफी शॉक्ड कर दिया था. उसके बाद से ही दोनों काफी खबरों में रहते हैं. समांथा और नागा चैतन्य ने सोशल मीडिया पर तलाक को लेकर पोस्ट किया था.

naga chaitanya 1695099455

उन्होंने पोस्ट में लिखा था- हमारे फैंस के लिए…हमने बहुत सोचने और समझने के बाद पति और पत्नी के रूप में अलग होने का फैसला लिया है. हम फैंस से उम्मीद करते हैं कि इस मुश्किल समय में हमें सपोर्ट करें और प्राइवेसी दें.

naga chaitanya samanthab1110231226

इसके बाद ये चर्चा काफी रही कि आखिर समांथा और नागा चैतन्य अलग क्यों हुए. कई तरह की गॉसिप भी सामने आईं. बॉलीवुड शादी के मुताबिक, ऐसी भी खबरें थी कि नागा चैतन्य की फैमिली समांथा के बोल्ड रोल्स के खिलाफ थीं. दोनों के अलग-अलग लाइफ गोल्स भी इसके पीछे का कारण थे. नागा चैतन्य ने इसके बारे में बात करते हुए बताया था कि ये बहुत दर्दनाक डिसिजन था.

samantha akkineni naga chaitanya wedding anniversary 21601963147

उन्होंने कहा था कि ये उनकी लाइफ का दुर्भाग्यपूर्ण और दर्दनाक निर्णय था. उन्होंन कहा था- ‘समांथा और मैंने अलग होने का डिसिजन साथ में लिया था. ये निर्णय शांतिपूर्ण तरीके से लिया गया. हमने एक दूसरे की लाइफ के गोल्स और सम्मान के साथ आगे बढ़ने के फैसले को स्वीकारा. हमने मैच्योर तरीके से इस शादी को खत्म करने का फैसला लिया था.’

02naga samantha

इस बारे में बात करते हुए समांथा ने कहा था- ‘एक महिला होना, काम करना, ग्लैमर की दुनिया में बने रहना, प्यार में पड़ना, फिर बाहर निकलना, इस सब में बहुत हिम्मत लगती है. मुझे मेरी जर्नी पर गर्व है. मुझे कमतर न आंकें. मैं उम्मीद करती हूं कि मेरी प्राइवेसी का सम्मान किया जाएगा.’

454506585184486432660098873448949955012705922n 1

अब नागा चैतन्य अपनी लाइफ में मूव ऑन कर गए हैं. वो एक्ट्रेस शोभिता धुलीपाला संग 4 दिसंबर को शादी करने जा रहे हैं. उनके प्री वेडिंग फंक्शन की फोटोज वायरल हैं.

454412073184486432750098877989928813656859034n 1

उनकी शादी अन्नपूर्णा स्टूडियो में होगी. रिपोर्ट्स हैं कि उनकी शादी की रस्में तेलुगू परंपरा के हिसाब से होगी और शादी की रस्में 8 घंटे तक चलेंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।