Samantha Looks: सामंथा रूथ प्रभु की इन ड्रेस से लेंगी आइडिया तो क्रिसमस पार्टी में मिलेगा बेस्ट लुक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Samantha Looks: सामंथा रूथ प्रभु की इन ड्रेस से लेंगी आइडिया तो क्रिसमस पार्टी में मिलेगा बेस्ट लुक

71337616400279170636998523852088126141475n

सामंथा रुथ प्रभु इस बेबी पोल्का डॉट स्ट्रेपी मिडी ड्रेस में स्टनिंग लग रही हैं, उन्होंने लुक को मिनिमम रखा है. खुले बालों के साथ न्यूड मेकअप में उनका लुक फ्लॉलेस है

1296988707154133493834886356895385196925999n

इस तरह की ड्रेस स्टाइलिश के साथ ही कंफर्टेबल लुक भी देगी,आप साथ में मिनिमल ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं.

2754477621575917966367967732699760924278151n

क्रिसमस पार्टी के लिए सामंथा के इस लुक से इंस्पिरेशन ली जा सकती है, एक्ट्रेस ने ग्रीन कलर का फिटेड स्ट्रेपी गाउन कैरी किया है, जिसमें ट्रेल अटैच्ड है

27559989221134992654704295116097711398688640n

क्लाउडी स्किन मेकअप और सिंपल हेयर स्टाइल के साथ लुक को पूरा किया है

2588838041319848158714857731667677794011588n

क्रिसमस पार्टी के लिए लोग रेड कलर काफी पसंद करते हैं, पार्टी के लिए अगर आपको स्टाइलिश लुक चाहिए तो सामंथा के इस देसी फ्यूजन लुक से आइडिया हैं

2588738064478866035992407559772441811185735n

एक्ट्रेस ने फुल स्लीव नेट का ब्लाउज कैरी किया है और प्लेन फैब्रिक की प्री-ड्रेप्ड साड़ी कैरी की है, जिसमें हाई स्लिट भी दी गई है

2658839191244980592642138382829609802516951n

क्रिसमस पार्टी में सामंथा का ये लुक भी रीक्रिएट किया जा सकता है, एक्ट्रेस ने ब्लैक क्रॉप टॉप के साथ मैचिंग स्कर्ट कैरी किया है और साथ में रेड कलर की हैवी जैकेट पहनी है

2654454183823951169100685574434448906976647n

स्मोकी आइज और हाई हील्स के साथ लुक को पूरा किया है, इस तरह के स्कर्ट-टॉप सेट के साथ आप प्लेन फैब्रिक की रेड श्रग कैरी करके भी लुक कंप्लीट कर सकती हैं

44715444714076265532576412577857531860238076n

क्रिसमस के मौके पर सामंथा का ये लुक आपको बॉस लेडी लुक देने में हेल्प करेगा

44685687014633494145763948894295602943067768n

एक्ट्रेस ने प्लाजो वाइड पैंट्स के साथ में प्लंजिंग नेक टॉप कैरी किया है, अगर कंफर्टेबल लुक पाना है तो आप साथ में मैचिंग ब्लेजर भी कैरी कर सकती हैं

647690331171033062180903224880908490319767n

जहां एक तरह एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर की बॉडी फिटेड फुल लेंथ ड्रेस कैरी की है तो वहीं दूसरे फोटो में वह कलरफुल रफल ड्रेस में नजर आ रही हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।