सामंथा ने नाग चैतन्य से अलग होने वाला पोस्ट किया डिलीट, दिया नई शुरुआत का मैसेज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सामंथा ने नाग चैतन्य से अलग होने वाला पोस्ट किया डिलीट, दिया नई शुरुआत का मैसेज

सामंथा रुथ प्रभु पूर्व पति नागा चैतन्य के साथ तलाक के ऐलान वाले पोस्ट को डिलीट करने के

साउथ इंडस्ट्री के शानदार कपल्स में से एक सामंथा रुख प्रभु और नागा चैतन्य का माना जाता था। लेकिन कुछ वक्त पहले दोनों ने अलग होने का फैसला ले लिया था। द फैमिली मैन 2 की रिलीज के कुछ दिनों बाद ही सामंथा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से चैतन्या संग अलग होने का बात फैंस के आगे रख दी थी। वहीं चैतन्या ने भी सोशल मीडिया पर ऐसा ही ऐलान किया था। लेकिन अब फैंस नोटिस कर रहे हैं कि सामंथा का वो पोस्ट जिसमें उन्होंने चैतन्या से अलग होने की बात की थी वह अब एक्ट्रेस ने डिलीट कर दिया है। 
1642836271 samantha 1200
इसी के साथ ही कयास लगने लगे कि किया सामंथा और नागा दोनों फिर से साथ होने वाले हैं। दोनों सेलेब्स ने अपने अलग होने की खबर अक्तूबर के महीने में 2021 में दी थी। जिसमें उन्होंने तलाक की जानकारी दी थी। वह स्टेटमेंट अब एक्ट्रेस के पेज पर कहीं नहीं है। ऐसे में फैंस के बीच कयास लगने शुरू हो गए हैं कि सामंथा औऱ चैतन्या ने दोबारा साथ आने का प्लान बना लिया है? 

रिपोर्ट्स की मानें तो सामंथा ने अपने इंस्टाग्राम को क्लीन करने का फैसला लिया है। जिसके तहत उन्होंने इस पोस्ट को भी डिलीट किया। हालांकि खबरों में ये कहा जा रहा है कि अब सामंथा और चैतन्या दोबारा कभी साथ नहीं दिखेंगे। 
1642836141 sam chai
उन्होंने ऐसा क्यों किया और इसके पीछे का क्या कारण हैं इसका अभी तक नहीं पता है. हालांकि, पोस्ट को हटाने के बाद उन्होंने अपने कुछ नए फोटो और वीडियो शेयर किए है। सामंथा ने अपने सोशल अकाउंट पर कुछ एडवेंचर्स पोस्ट शेयर किए हैं जिनमें वे किसी खूबसूरत बर्फीले मैदान में स्कीइंग करते नजर आ रही है। एक्ट्रेस इन दिनों स्विट्जरलैंड में छुट्टियां मनाने पहुंची है। 
1642836157 samantha ruth prabhu akkineni
 उन्होंने इस वीडियो के साथ एक कैप्शन के जरिए अपनी नई शुरुआत को लेकर एक मैसेज जरूर दिया है।  उन्होंने लिखा, ‘वो कहते हैं अपने अहंकार को घर पर छोड़ दो..नई शुरुआत ‘स्कीइंग'(Leave your ego at home they said .. no truer words have been spoken) #newbeginnings #स्कीइंग। अभिनेत्री इस पोस्ट शानदान तरीके से स्पोर्ट्स एडवेंचर करते देखी जा सकती हैं। इस पोस्ट पर आर माधवन, संमुक्ता हेगड़े, सोफी चौधरी जैसे कई सेलेब्स ने तारीफ की है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।