सारा अली खान और रकुलप्रीत से सामंथा अक्किनेनी ने मांगी माफी, पोस्ट में लिखा- ‘Sorry Sara, Sorry Rakul’ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सारा अली खान और रकुलप्रीत से सामंथा अक्किनेनी ने मांगी माफी, पोस्ट में लिखा- ‘Sorry Sara, Sorry Rakul’

सुशांत सिंह राजपूत के मौत के मामले में ड्रग एंगल सामने आने के बाद एनसीबी भी केस की

सुशांत सिंह राजपूत के मौत के मामले में ड्रग एंगल सामने आने के बाद एनसीबी भी केस की जांच कर रही है। एनसीबी ने ड्रग्स को लेकर कई बड़ी गिरफ्तारियां की हैं। रिया चक्रवर्ती से भी एनसीबी ने तीन दिनों तक लंबी जांच के बाद तीसरे दिन गिरफ्तार किया था। सुशांत मामले में ड्रग्स की लेन-देन और सेवन करने के आरोप में शौविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा और दीपेश सावंत और अन्य दो और ड्रग पेडलर्स को रिया चक्रवर्ती के साथ गिरफ्तार किया है। 
1600087674 rhea chakrborty
मीडिया खबरों की मानें तो बॉलीवुड के ऐसे 25 सितारों के नाम रिया ने एनसीबी को पूछताछ में बताए हैं जो ड्रग्स का सेवन करते हैं। हालांकि सारा अली खान, रकुलप्रीत सिंह और सिमोन खंबाटा का नाम कथित तौर पर बॉलीवुड सितारों की लिस्ट में सामने आया है। 
1600087744 rakulpreet
बता दें कि इन खबरों का खंडन एनसीबी के डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा ने हाल ही हमें किया है और कहा है कि बॉलीवुड सितारों के नाम की ऐसी कोई लिस्ट एजेंसी द्वारा नहीं बनाई गई है।  हालांकि कई सितारों ने अपनी प्रतिक्रिया इस खबर पर देनी शुरु कर दी है। इसी में से एक नाम साउथ एक्ट्रेस सामंथा अक्किनेनी का भी है। 
1600087850 samantha akkineni
दरअसल इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया सामंथा ने रखी है उसी को लेकर एक पोस्ट उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस पोस्ट में रकुलप्रीत और सारा अली खान से एक्ट्रेस माफी मांगती नजर आईं। दरअसल रकुलप्रीत और सारा अली खान को इन फेक खबरों की वजह से लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ा था। 
1600087558 samantha
सारा अली खान और रकुल प्रीत सिंह को लोगों ने जमकर ट्रोल इन फेक खबरों के आने के बाद से जमकर किया था। हालांकि इन खबरों के फैलने के बाद एनसीबी के डायरेक्टर ने सभी खबरों का अफवाह बताया और कहा कि अभी सिर्फ ड्रग पेडलर्स की लिस्ट ही उनकी टीम ने बनाई है। बॉलीवुड सेलेब्स की ऐसी कोई लिस्ट उनकी टीम ने नहीं बनाई है। ना ही ऐसे किसी के नाम भी उन्हें पता हैं। 
1600087957 rhea 1
बता दें कि ड्रग्स की लेन-देन और सेवन के आरोप में 22 सितंबर तक रिया चक्रर्वी न्यायिक हिरासत में हैं। इस समय वह भायखला जेल में हैं। हालांकि रिया के वकील ने उनकी जमानत याचिका दो बार कोर्ट में पेश की थी जो दोनों बार खारिज हो गई। अब ऐसा कहा जा रहा है कि बॉम्बे हाई कोर्ट में रिया के वकील जमानत की अर्जी पेश करेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।