Salman की Sikandar हुई बॉक्स ऑफिस पर फेल, 9वें दिन कमाए इतने करोड़ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Salman की Sikandar हुई बॉक्स ऑफिस पर फेल, 9वें दिन कमाए इतने करोड़

सलमान की फिल्म ‘सिकंदर’ की बॉक्स ऑफिस पर धीमी रफ्तार

सलमान खान की फिल्म सिकंदर ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों को पूरा नहीं किया। पहले तीन दिनों में अच्छी कमाई के बावजूद, 9वें दिन की कमाई ने फिल्म की स्थिति को और भी खराब कर दिया है। साउथ के निर्देशक ए. आर. मुरुगादास की इस फिल्म से फैंस को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन फिल्म अपने बजट से काफी पीछे है।

सलमान खान की फिल्में जब सिनेमाघरों में आती हैं तो फैंस को उम्मीद होती है कि बॉक्स ऑफिस पर एक नया रिकॉर्ड बनेगा। ऐसा ही कुछ उम्मीदें थीं सलमान खान की हालिया रिलीज़ फिल्म सिकंदर से भी, जो साउथ के मशहूर निर्देशक ए. आर. मुरुगादास के निर्देशन में बनी है। फिल्म ने पहले तीन दिनों में तो अच्छी शुरुआत की, लेकिन अब हालत यह है कि सिकंदर अपने बजट के मुकाबले बहुत पीछे चल रही है और 9वें दिन की कमाई ने फिल्म की हालत और भी कमजोर कर दी है।

तीन दिन की तूफानी शुरुआत के बाद गिरी रफ्तार

ईद के मौके पर रिलीज हुई सिकंदर को ओपनिंग वीकेंड में दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। शुरुआती तीन दिनों में फिल्म ने लगभग 70 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली थी, जिससे लगने लगा था कि यह फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है। लेकिन चौथे दिन से ही फिल्म की रफ्तार धीमी पड़ने लगी और वीकडेज में गिरावट साफ तौर पर देखने को मिली।

दूसरे वीकेंड में नहीं दिखा दम

फिल्म को बचाने का एक बड़ा मौका था दूसरा वीकेंड, लेकिन यहां भी सिकंदर उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। शनिवार और रविवार को फिल्म को दर्शकों की तरफ से वैसा रिस्पॉन्स नहीं मिला जैसा की मेकर्स और फैंस को उम्मीद थी। डबल डिजिट कलेक्शन तक पहुंचना भी फिल्म के लिए मुश्किल हो गया, जो सलमान खान के स्टारडम को देखते हुए एक चिंता की बात है।

3

नौवें दिन की कमाई बेहद निराशाजनक

अब बात करते हैं नौवें दिन की यानी दूसरे सोमवार की। आमतौर पर सोमवार को सभी फिल्मों की कमाई में गिरावट आती है, लेकिन हिट फिल्मों का प्रभाव तब भी बना रहता है। सिकंदर के मामले में ऐसा नहीं हुआ। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने अपने 9वें दिन मात्र 2 करोड़ रुपये की कमाई की है। सलमान खान जैसी सुपरस्टार की फिल्म के लिए ये आंकड़ा बेहद निराशाजनक माना जा रहा है। खासकर तब जब फिल्म ईद जैसे बड़े त्योहार पर रिलीज की गई थी और इसे बड़े पैमाने पर प्रमोट भी किया गया था।

बेहद खूबसूरत हो गयी है Bajrangi Bhaijaan की मुन्नी ,तस्वीरें देख आप भी रह जायेंगे हैरान

अब तक का कुल कलेक्शन और बजट की तुलना

अब तक सिकंदर ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल मिलाकर लगभग 123 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। अगर इसकी तुलना फिल्म के अनुमानित बजट से करें, जो लगभग 200 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, तो यह साफ हो जाता है कि फिल्म अपने लागत को निकाल पाने में भी नाकाम साबित हो रही है। इतनी बड़ी स्टारकास्ट, भारी भरकम बजट और प्रसिद्ध निर्देशक के बावजूद सिकंदर का बॉक्स ऑफिस पर इस तरह गिर जाना मेकर्स के लिए बड़ा झटका है।

4

आगे क्या होगा सिकंदर का?

अगर फिल्म की गिरती रफ्तार को देखा जाए तो ऐसा लग रहा है कि आने वाले दिनों में सिकंदर की कमाई में और गिरावट आ सकती है। वीकडे में जहां कमाई 2 करोड़ तक सिमट गई है, वहां तीसरे हफ्ते में यह आंकड़ा 1 करोड़ से भी नीचे जा सकता है। ओटीटी और सैटेलाइट राइट्स से मेकर्स को कुछ राहत जरूर मिल सकती है, लेकिन थिएटर कलेक्शन के लिहाज से सिकंदर फ्लॉप की तरफ बढ़ती दिख रही है।

क्या रही फिल्म की असफलता की वजह?

सिकंदर की असफलता के पीछे कई कारण माने जा रहे हैं। पहला, फिल्म की कहानी दर्शकों को कुछ खास नया नहीं दे पाई। एक्शन तो दमदार था, लेकिन कहानी में वो पकड़ नहीं थी जो दर्शकों को बांध सके। दूसरा, सोशल मीडिया पर मिली मिक्स्ड रिव्यूज़ का भी असर पड़ा। बहुत से दर्शकों ने फिल्म को ‘ओवर द टॉप’ बताया और कहा कि इसमें सलमान खान के स्टारडम का ही सहारा लिया गया है, कंटेंट कमजोर है। इसके अलावा, साउथ के निर्देशक और बॉलीवुड स्टाइल की मेल न बैठ पाना भी फिल्म की कमजोरी बनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three + eleven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।