इस एक्टर की बीमारी ने बना दिया था सलमान को रातों-रात बॉलीवुड का सुपरस्टार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस एक्टर की बीमारी ने बना दिया था सलमान को रातों-रात बॉलीवुड का सुपरस्टार

NULL

बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान की एक्टिंग के तो आप सब ही दीवाने हैं। उनकी फैन फोल्लोविंग के बारे में तो हम सब को ही पता है। भार्ईजान के फैन्स की बात आती है तो वह फिल्म इंडस्ट्री के किसी भी अभिनेता को टक्कर देते हैं। सलमान खान की हाल ही में ‘ट्यूबलाइट’ फिल्म आई थी उसको भी भाइजान के फैन्स ने काफी प्यार दिया था। लेकिन वह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कुछ कमाल नहीं दिखा पाई थी। सलमान खान की अब नई फिल्म आ रही है। फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ जल्द ही रिलीज होगी। सलमान आजकल इस फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। सलमान की यह फिल्म इस साल दिसंबर में रिलीज होगी। यह फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज होगी।

ek tha tiger

आज हम आपको सलमान खान के बारे में ऐसी बात बताने जा रहे हैं जिसके बारे में आप बिल्कुल भी नहीं जानते होंगे। यह सच काफी समय से वायरल हो रहा है तो आज हम आपको सलमान खान के बारे में यह सच बताते हैं जिसे जानकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।

Salman Khan

आइए जानते हैं क्या है सलमान की जिंदगी का ऐसा कड़वा सच जो किसी को नहीं पता है। सलमान के बारे में हम यह बात तो जानते हैं कि इन्होंने ने बॉलीवुड में फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ से डेब्यू किया था। इसी फिल्म से सलमान ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरूआत की थी।

Bevi Ho To Aisi

फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ साल 1988 में रिलीज हुई थी। बता दें कि इस फिल्म में सलमान का रोल ज्यादा बड़ा नहीं था बल्कि छोटा सा ही था। साल 1989 में फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ आई उस फिल्म ने सलमान खान को रातों रात ही बॉलीवुड का नया सुपरस्टार बना दिया था। इस फिल्म के बाद सलमान ने अपने कैरियर में पीछे मुड़कर नहीं देखा। फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में जो सलमान ने ‘प्रेम’ का रोल निभाया था पहले यह रोल एक्टर फराज खान को मिला था। फराज खान को आप शायद ही जानते होंगे। फराज खान को बॉलीवुड में कम ही जानते हैं।

mainne pyaar kiya

सूरज बडज़ात्या ने अपनी इस फिल्म में प्रेम के किरदार के लिए बहुत सारे ऑडिशन लिए थे। इस रोल के लिए विन्दू दारा सिंह, दीपक तिजोरी, पियूष मिश्रा और फराज खान इन सब स्टार ने ऑडिशन दिए थे। फराज खान ने इस रोल के लिए ऑडिशन सबसे लास्ट में दिया था। और सूरज बडज़ात्या ने प्रेम के किरदार के लिए फराज खान को सेलेक्ट कर लिया था। फराज ने फिल्म साइन भी कर ली थी।

slman khan first movie

जब फिल्म की शूटिंग शुरू होने थी तो उससे पहले ही फराज खान बीमार हो गए थे। फराज खान की तबीयत इतनी खराब हो गई थी कि वह शूटिंग भी नहीं कर सकते थे। फराज खान के बीमार होने और फिल्म की शूटिंग भी नहीं शुरू हो रही थी इसकी वजह से सूरज बडज़ात्या काफी परेशान हो गए थे।

Faraj Khan

सूरज को किसी ने सलीम खान के बेटे सलमान खान के बारे में बताया और उसका नाम इस रोल के लिए सजेस्ट किया। सलमान भी उस समय काफी फिल्मों में काम की तलाश कर रहे थे। सूरज बडज़ात्या सलमान खान से मिले और उनका ऑडिशन लिया।

Saleem Khan

सलमान खान और मोहनीश बहल दोनों ने ही फिल्म के लिए ऑडिशन दिया और सूरज बडज़ात्या ने दोनों को ही फिल्म में लेने के लिए फाइनल कर लिया था।

mainne pyaar kiyaइस तरह सलमान खान रातों रात ही सुपरस्टार बन गए थे। अगर फराज खान बीमार नहीं होते तो शायद आज वह ही बॉलीवुड पर राज करते। यह तो सारी कहनी वाली बातें हैं। कहते हैं ना डेस्टिनी अपना ही खेल खेलती है। जो होना होता है वह होकर ही रहता है और उसे हम में से कोई नहीं रोक सकता है।

slman khan Faraj khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen − 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।