सलमान के भाई अरबाज खान ने ‘दबंग 4' पर दिया बड़ा अपडेट, बोले- ‘भाईजान के बिना...’ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सलमान के भाई अरबाज खान ने ‘दबंग 4′ पर दिया बड़ा अपडेट, बोले- ‘भाईजान के बिना…’

साल 2010 में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म ‘दबंग’ ने बॉक्स ऑफिस पर जो धमाल मचाया था,

बॉलीवुड
इंडस्ट्री के भाईजान यानि सलमान खान की फिल्मों का क्रेज लोगों के बीच किस कदर
रहता है, ये बात तो शायद हर कोई जानता होगा। इनकी किसी फिल्म की अनाउंसमेंट होते
ही फैंस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार करने लगते है। साल 2010 में रिलीज हुई सलमान
खान की फिल्म
दबंग ने बॉक्स ऑफिस पर जो
धमाल मचाया था, वो शायद अब तक कोई भूल भी नहीं पाया होगा। इस फिल्म के तीन पार्ट आ
चुके है और अब इसके चौथे पार्ट की चर्चा जोरों पर है।

Dabangg 3' Box Office Report Day 1: Salman Khan-Sonakshi Sinha's film loses  about 20% business due to CAA-NRC protests

फिल्म दबंग में एक दबंग पुलिसवाले चुलबुल पांडे के रोल में सलमान खान
को लोगों ने खूब पसंद किया। इस फिल्म की फ्रेंचाइची को लेकर फैंस हमेशा काफी
एक्साइटेड रहते है। इस फ्रेंचाइजी की तीन फिल्में आ चुकी हैं अब चौथी फिल्म को
लेकर खुद सलमान खान के भाई और एक्टर अरबाज खान ने लेटेस्ट अपडेट दिया है, जिसके
बाद अब सलमान खान के फैंस की खुशी सातवां आसमान पर पहुंचने वाली है।

Arbaaz Khan: Salman and I did have regular, normal fights - Rediff.com  Movies

‘दबंग 4’ को लेकर अरबाज
खान ने कहा कि ये फिल्म पाइपलाइन में है और जल्द ही वो इस सुपरहिट फ्रेंचाइजी का
अगला पार्ट लेकर आने वाले है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि
दबंग 4′ को लाने में उतना
वक्त नहीं लगेगा जितना गैप
दबंग 2′ और दबंग 3 में लगा था। साथ ही अरबाज खान ने कहा कि ये प्रोजेक्ट
उनके और सलमान दोनों के ही बेहद करीब है, इसलिए वो अकले कोई फैसला नहीं ले सकते।  साथ अरबाज इस बात का पूरा ख्याल रख रहे हैं कि जनता
उनकी अगली फिल्म से क्या उम्मीद कर रही है।

When Arbaaz Khan On Salman Khan's 'No Kissing Clause' Said

दरअसल, सोनी लिव
पर रिलीज होने वाली फिल्म वेब सीरीज
तनावमें अरबाज खान अहम किरदार निभाते नजर आने वाले है। इसी बीच इस वेब सीरीज को
लेकर हो रहे एक इंटरव्यू में अरबाज खान ने बातों ही बातों में ‘दबंग 4’ को लेकर अपनी
कंफर्मेशन दे दी है, लेकिन इसके साथ साथ उनका कहना है कि जब सलमान और वो खुद अपने
दूसरे प्रोजेक्ट को खत्म करेंगे, उसके बाद ही इस पर काम शुरू करेंगे।

Katrina Kaif on working with Salman Khan in Tiger 3: 'Of course it is  fantastic' | Entertainment News,The Indian Express

सलमान खान के
वर्कफ्रंट की बात करें तो, सलमान फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ , ‘टाइगर 3’ को लेकर
सुर्खियों में बने हपए है। इसके साथ ही वो 25 जनवरी को रिलीज हो रही शाहरूख खान की
 फिल्म ‘पठान’ में कैमियो रोल में भी नजर आने
वाले है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।