बॉलीवुड
इंडस्ट्री के भाईजान यानि सलमान खान की फिल्मों का क्रेज लोगों के बीच किस कदर
रहता है, ये बात तो शायद हर कोई जानता होगा। इनकी किसी फिल्म की अनाउंसमेंट होते
ही फैंस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार करने लगते है। साल 2010 में रिलीज हुई सलमान
खान की फिल्म ‘दबंग‘ ने बॉक्स ऑफिस पर जो
धमाल मचाया था, वो शायद अब तक कोई भूल भी नहीं पाया होगा। इस फिल्म के तीन पार्ट आ
चुके है और अब इसके चौथे पार्ट की चर्चा जोरों पर है।
फिल्म ‘दबंग‘ में एक दबंग पुलिसवाले चुलबुल पांडे के रोल में सलमान खान
को लोगों ने खूब पसंद किया। इस फिल्म की फ्रेंचाइची को लेकर फैंस हमेशा काफी
एक्साइटेड रहते है। इस फ्रेंचाइजी की तीन फिल्में आ चुकी हैं अब चौथी फिल्म को
लेकर खुद सलमान खान के भाई और एक्टर अरबाज खान ने लेटेस्ट अपडेट दिया है, जिसके
बाद अब सलमान खान के फैंस की खुशी सातवां आसमान पर पहुंचने वाली है।
‘दबंग 4’ को लेकर अरबाज
खान ने कहा कि ये फिल्म पाइपलाइन में है और जल्द ही वो इस सुपरहिट फ्रेंचाइजी का
अगला पार्ट लेकर आने वाले है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ‘दबंग 4′ को लाने में उतना
वक्त नहीं लगेगा जितना गैप ‘दबंग 2′ और ‘दबंग 3 में लगा था। साथ ही अरबाज खान ने कहा कि ये प्रोजेक्ट
उनके और सलमान दोनों के ही बेहद करीब है, इसलिए वो अकले कोई फैसला नहीं ले सकते। साथ अरबाज इस बात का पूरा ख्याल रख रहे हैं कि जनता
उनकी अगली फिल्म से क्या उम्मीद कर रही है।
दरअसल, सोनी लिव
पर रिलीज होने वाली फिल्म वेब सीरीज ‘तनाव‘ में अरबाज खान अहम किरदार निभाते नजर आने वाले है। इसी बीच इस वेब सीरीज को
लेकर हो रहे एक इंटरव्यू में अरबाज खान ने बातों ही बातों में ‘दबंग 4’ को लेकर अपनी
कंफर्मेशन दे दी है, लेकिन इसके साथ साथ उनका कहना है कि जब सलमान और वो खुद अपने
दूसरे प्रोजेक्ट को खत्म करेंगे, उसके बाद ही इस पर काम शुरू करेंगे।
सलमान खान के
वर्कफ्रंट की बात करें तो, सलमान फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ , ‘टाइगर 3’ को लेकर
सुर्खियों में बने हपए है। इसके साथ ही वो 25 जनवरी को रिलीज हो रही शाहरूख खान की
फिल्म ‘पठान’ में कैमियो रोल में भी नजर आने
वाले है।