इस दिन OTT पर Release होगी Salman Khan की फिल्म Sikandar, मेकर्स ने किया अनाउंस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस दिन OTT पर Release होगी Salman Khan की फिल्म Sikandar, मेकर्स ने किया अनाउंस

ओटीटी पर धमाल मचाने को तैयार सलमान की फिल्म ‘सिकंदर’

सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ अब 25 मई 2025 से नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध होगी। ए.आर. मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित यह एक्शन थ्रिलर फिल्म पहले सिनेमाघरों में खूब पसंद की गई थी। अब ओटीटी दर्शकों के बीच तहलका मचाने के लिए तैयार है। नेटफ्लिक्स ने इसकी घोषणा अपने सोशल मीडिया पर की, जिससे फैंस में उत्साह बढ़ गया।

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘सिकंदर’, जो इस साल 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने के लिए तैयार है। ए.आर. मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित और साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रोड्यूस की गई इस फिल्म को दर्शकों ने थिएटर में खूब पसंद किया था और अब यह ओटीटी दर्शकों के बीच तहलका मचाने के लिए तैयार है। हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने फिल्म की ओटीटी रिलीज से जुड़ा बड़ा अनाउंसमेंट किया है और बताया है कि दर्शक किस प्लेटफॉर्मपर इसे देख सकेंगे।

Salman Khan

नेटफ्लिक्स पर होगी स्ट्रीम

जिन लोगों ने यह फिल्म सिनेमाघरों में नहीं देखी थी, उनके लिए एक शानदार मौका है। फिल्म के मेकर्स ने शनिवार को इसकी ओटीटी रिलीज को लेकर ऑफिसियल अनाउंसमेंट कर दी है। बता दें, ‘सिकंदर’ अब 25 मई 2025 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी। नेटफ्लिक्स ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दी।

नेटफ्लिक्स इंडिया ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, “सुना है बहुत लोग सिकंदर का इंतजार कर रहे थे? सिकंदर आ गया है नेटफ्लिक्स पर राज करने। देखिए ‘सिकंदर’, 25 मई से सिर्फ नेटफ्लिक्स पर।” इस अनाउंसमेंट के बाद से ही सलमान खान के फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

Salman Khan

निधन से पहले इस बात से परेशान थे एक्टर Mukul Dev, सामने आया चौंकाने वाला सच

फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट

‘सिकंदर’ की कहानी एक ऐसे गुस्सैल नौजवान की है जो समाज में फैले भ्रष्टाचार से लड़ता है और आम जनता के हक की लड़ाई लड़ता है। सिस्टम की सड़ांध के खिलाफ खड़े होकर वह एक बड़ा आंदोलन खड़ा करता है। सलमान खान के दमदार एक्शन और डायलॉग्स ने इस किरदार को यादगार बना दिया है। इस फिल्म में सलमान के साथ साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने लीड रोल निभाया है। इसके अलावा फिल्म में विशाल वशिष्ठ, किशोर कुमार जी, काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर और अनंत महादेवन जैसे मंझे हुए कलाकार भी अहम किरदारों में नजर आए हैं।

Salman Khan

सलमान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

‘सिकंदर’ के बाद सलमान खान के फैंस उन्हें जल्द ही ‘किक 2’ और मच अवेटेड फिल्म ‘टाइगर वर्सेज पठान’ जैसी फिल्मों में देखने वाले हैं। वहीं रश्मिका मंदाना को हाल ही में ‘छावा’ फिल्म में देखा गया था और अब वे अगली बार ‘कुबेर’ नाम की एक क्राइम थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगी। जो दर्शक थिएटर में ‘सिकंदर’ देखने से चूक गए थे, वे अब घर बैठे नेटफ्लिक्स पर 25 मई से इस एक्शन-थ्रिलर का आनंद ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।