सलमान खान की फिल्म दबंग - 3 में आया बड़ा सस्पेंस, क्या इस एक्ट्रेस का होगा कमबैक ? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सलमान खान की फिल्म दबंग – 3 में आया बड़ा सस्पेंस, क्या इस एक्ट्रेस का होगा कमबैक ?

फिल्म दबंग – 3 को लेकर एक बड़ा सस्पेंस सामने आया है जिसे देखकर ये उम्मीद जताई कि

सलमान खान की आने वाली बहुप्रतीक्षित फिल्म दबंग – 3 की रिलीज़ में ज्यादा वक्त नहीं बचा है और फिल्म के मेकर्स इसके प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते।  फिल्म के लेटेस्ट अपडेट सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते है ताकि ज्यादा से ज्यादा  फिल्म के साथ कनेक्ट हो सके।  
1572523128 78
हाल ही में फिल्म को लेकर एक बड़ा सस्पेंस सामने आया है जिसे देखकर ये उम्मीद जताई कि फिल्म से सिल्वर स्क्रीन पर एक और जानी मानी एक्ट्रेस कमबैक करने जा रही है। आईये जानते हैं क्या है ये सस्पेंस। 
1572522956 76820126 555495565198081 615211115572880798 n
अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर सुपरस्टार सलमान खान के साथ अपनी कुछ खास तस्वीरों को पोस्ट कर अपने प्रशंसकों को अचंभे में डाल दिया। इंस्टाग्राम पर सलमान संग प्रीति की ये तस्वीरें ‘दबंग 3’ में अभिनेत्री के कैमियो करने की ओर इशारा कर रही है। 

इनमें से एक तस्वीर के कैप्शन में प्रीति ने लिखा है, “हेलोवीन पर कुछ भी हो सकता है..यहां कुछ मस्ती और पागलपंती कर रही हूं! ‘दबंग 3’ के शूट पर गर्व से दिखना।” तस्वीरों में प्रीति नीले रंग की पुलिस की वर्दी में दिख रही हैं और इसमें सलमान खान भी चुलबुल पांडे के अवतार में नजर आ रहे हैं। 

सलमान संग प्रीति की इन तस्वीरों ने दोनों के ही प्रशंसकों को अचंभित कर दिया, कुछ का तो ये भी कहना है कि प्रीति ‘दबंग 3’ में शामिल हुई हैं, कुछ का मानना है कि प्रीति बस फिल्म के सेट पर मस्ती करने पहुंची हुई होंगी। 

‘दबंग 3’ में सलमान के साथ अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और महेश मांजरेकर की बेटी साई मांजरेकर लीड रोल में  हैं। यह फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज होगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।