सलमान खान ने एक दो फिल्म में नहीं बल्कि इतनी फिल्मों में पहनी ये लाल जैकेट, तस्वीर हुई वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सलमान खान ने एक दो फिल्म में नहीं बल्कि इतनी फिल्मों में पहनी ये लाल जैकेट, तस्वीर हुई वायरल

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की काफी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। सलमान की ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की काफी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। सलमान की ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर आते ही धमाल मचा देती है। यही नहीं भाईजान अपनी फिल्मों के लिए ही नहीं बल्कि अपने स्टनिंग स्टाइल को लेकर भी अक्सर सुर्खियां बटोरते रहते हैं। बेहद हैंडसम और स्टाइलिश दिखने वाले सलमान खान के फैशन सेंस को बहुत से लोग कॉपी करते हैं।
1629876635 6
मगर आपको यह जानकर हैरानी होगी कि सलमान फैशनिस्टा होने के बाद भी कपड़े रिपीट करने में कोई शर्म नहीं करते हैं। जी हां आपने बिलकुल सही सुना सलमान खान बिना किसी कि टेंशन लिए कपड़े रिपीट करते हैं। खैर, ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि उनकी वायरल हो रहीं तस्वीरें बयां कर रही हैं।
1629876646 5
सलमान खान इतने बड़े स्टार होने के बावजूद एक ही जैकेट को दोबारा-दोबारा पहनने से परहेज नहीं करते हैं। इसी कड़ी में सलमान खान अपनी लाल जैकेट को एक दो नहीं बल्कि कई बार पहने हुए स्पॉट हुए हैं। सबसे पहली बार सलमान को ये लाल जैकेट पहने अपनी फिल्म ‘एक था टाइगर’ में देखा गया। 
1629876691 7
इसके बाद उन्होंने इसी जैकेट को अपनी कई और फिल्में जैसे- टाइगर जिंदा है, बजरंगी भाईजान, किक ,रेस 3  में  पहना है। फिलहाल सलमान खान ‘टाइगर 3’ की शूटिंग कर रहे हैं। इस बार भी उन्होंने वही जैकेट सेट पर पहनी थी। सलमान ने अपने फैंस से इसी जैकेट को पहनकर मुलाकात की थी।
1629876249 2
नए तरीके से में पहनते हैं पुरानी जैकेट
बता दें, भले ही सलमान एक ही जैकेट को बार-बार पहनते हैं, लेकिन इस दौरान खास बात यह भी है वो हर बार जैकेट को अलग ही स्टाइल से कैरी करते हैं। अब ऐसे में लगता है कि सलमान खान को ये जैकेट खूब पसंद है या फिर ये इनके लिए काफी लकी है। 
1629876659 4
काम की बात करे तो सलमान खान जल्द ही फिल्म ‘टाइगर-3’ में नजर आएंगे। एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के लिए इन दिनों रूस में हैं, उनकी आने वाली फिल्म में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। दिलचस्प बात यह है फिल्म का फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है। फिल्म में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ नजर आएंगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।