Salman Khan इस हफ्ते नहीं करेंगे ‘Bigg Boss 18’ की शूटिंग, आखिर क्या है वजह? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Salman Khan इस हफ्ते नहीं करेंगे ‘Bigg Boss 18’ की शूटिंग, आखिर क्या है वजह?

सलमान खान इस हफ्ते नहीं करेंगे ‘वीकेंड का वार’ की शूटिंग, फराह लेंगी जगह

बॉलीवुड के दबंग सुपरस्टार सलमान खान को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। बुधवार 4 दिसंबर को मुंबई के माटुंगा इलाके में चल रही शूटिंग के दौरान एक अनजान शख्स गेट तोड़कर घुस आया। शूटिंग लोकेशन पर मौजूद सिक्योरिटी ने जब इस अनजान शख्स को पकड़ा तो उसने उन्हें ये कहकर धमकाया कि, “क्या मैं बिश्नोई को बुलाऊं?” फिलहाल ये शख्स पुलिस की हिरासत में है और जब ये शख्स सेट पर आया तो सलमान सेट पर मौजूद नहीं थे। अब एक इंस्टाग्राम हैंडल ने दावा किया है कि सुरक्षा कारणों से सलमान खान ने इस हफ्ते होने वाले ‘वीकेंड का वार’ की शूटिंग कैंसिल कर दी है और उनकी जगह फराह खान इस शो को होस्ट करेंगी।

salman

इस ‘वीकेंड का वार’ में सलमान नहीं आएंगे नजर

दरअसल, सलमान खान बिग बॉस के ‘वीकेंड का वार’ की शूटिंग गुरुवार या शुक्रवार को करते हैं। लेकिन इस बार ना तो सलमान खान गुरुवार 5 दिसंबर को बिग बॉस की शूटिंग कर पाए और ना ही शुक्रवार 6 दिसंबर को। आपको बता दें कि हाल ही में सलमान को एक बार फिर धमकी मिली है। इसी बीच भाईजान को लेकर कहा जा रहा है कि वो बिग बॉस 18 में ‘वीकेंड का वार’ पर नजर नहीं आएंगे। ये खबरें आते ही लोगों ने कयास लगाए कि शायद सलमान ने धमकी के चलते शो की शूटिंग कैंसिल कर दी है, लेकिन ऐसा नहीं है।

B

क्या फराह खान करेंगी होस्ट?

इस पूरे इवेंट की टेक्निकल रिहर्सल 6 दिसंबर को दुबई में होने वाली है और इसमें व्यस्त होने की वजह से सलमान बिग बॉस के वीकेंड का वार की शूटिंग नहीं कर पाएंगे। यानी ये खबर पूरी तरह से झूठी है कि सलमान खान ने सुरक्षा की वजह से बिग बॉस की शूटिंग कैंसिल कर दी है। सलमान खान की गैरमौजूदगी में उनकी दोस्त फराह खान बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार को होस्ट करने वाली हैं। सलमान की जगह फराह इस हफ्ते बिग बॉस में कंटेस्टेंट्स को सबक सिखाती नजर आएंगी और सभी कंटेस्टेंट इस बार भाईजान की फटकार से बच जाएंगे।

शो में ये सितारे भी आएंगे नजर

बिग बॉस 18 के एपिसोड की बात करें तो सिंगर सुनिधि चौहान शो में स्पेशल गेस्ट के तौर पर नजर आएंगी, जहां वो अपने नए गाने आंखे का प्रमोशन करती नजर आएंगी। इसमें उन्होंने सान्या मल्होत्रा ​​के साथ काम किया है। इसके अपकमिंग एपिसोड में ‘द फैब्युलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ शो से मशहूर हुईं शालिनी पासी भी गेस्ट के तौर पर नजर आएंगी। वो कंटेस्टेंट्स से बातचीत करेंगी और उन्हें अपनी राय देंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 − four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।