बिग बॉस के घर में एंट्री लेंगे सलमान खान,अब्दू रोजिक को देंगे ये प्यारा सा तोहफ़ा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिग बॉस के घर में एंट्री लेंगे सलमान खान,अब्दू रोजिक को देंगे ये प्यारा सा तोहफ़ा

बिग बॉस 16 हर सीजन की तरह ये सीजन भी काफी मजेदार और धमाकेदार देखने को मिल रहा

बिग बॉस 16 हर सीजन की तरह ये सीजन भी काफी मजेदार और धमाकेदार देखने को मिल रहा है। सीजन के सारे कन्टेस्टेंट भी काफी इंट्रेस्टिंग और कंट्रोवर्सियल दिख रहे हैं। नए सीजन के कंटेस्टेंट को लेकर सिर्फ घर के अंदर ही नहीं बल्कि घर के बाहर भी खूब कंट्रोवर्सी देखने को मिल रही हैं। वही इस सीजन का पहला वीकेंड होने वाला हैं। ऐसे में सलामन खान घरवालों का क्लास लेने लिए पूरी तरह से तैयार हैं। और इसके लिए सलमान खुद घर में जाते हुए नजर आ रहे हैं। 
1665127032 637999733581089984
दरअसल वीकेंड का पहला वीडियो रिलीज़ कर दिया गे हैं जहां सलमान खान को एंट्री में करते हुए देखा जा रहा हैं। वही इस दौरान सलमान तजाकिस्तानी सिंगर अब्दू रोजिक के लिए एक खास गिफ्ट लेकर पहुंचे है। जिसे देख अब्दु बेहद खुश हो गए। और ख़ुशी से झूम उठते हैं। वही सलमान के गिफ्ट बॉक्स में छोटे-छोटे दो डंबल थे। दरअसल, अब्दू ने बिग बॉस के शुरुआती एपिसोड में रिक्वेस्ट की थी कि, उन्हें छोटे डंबल चाहिए, इसलिए सलमान ने उनकी ये विश पूरी कर दी। 
1665127102 collage maker 28 sep 2022 10.40 am
बता दें, 19 साल के अब्दू शो के सबसे क्यूट कंटेस्टेंट्स में से एक हैं। वह अपने एंटरटेनिंग अंदाज से लोगों का खूब ध्यान खींच रहे हैं।इसके साथ ही जैसा की हर वीकेंड पर सलमान घरवालों के साथ मस्ती मजाक करते हुए तो दीखते ही हैं साथ ही घरवालों के सलमान पूरी हफ्ते में हुई गलतियां और नियम अलंघन को लेकर घरवालों के क्लास लगाते हुए भी नजर आते हैं। 
1665127536 shalin bhanot manya singh tina dutta
वही अब इस वीकेंड पर सलामन किस घरवालों की व्हाट लगाते हैं और किसके गेम की तारीफ करते हैं ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला हैं। 
इसके साथ ही सलामन घर में प्रवेश कर क्या कुछ धमाल मचाते हैं ये भी देखना काफी दिलचस्प होने वाला हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।