इस शो के लिए सलमान खान ने अपनी गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर को दी हरी झंडी,अगले साल होगी शूटिंग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस शो के लिए सलमान खान ने अपनी गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर को दी हरी झंडी,अगले साल होगी शूटिंग

चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोना काल का सफर भारत में अभी तक दम तोड़ने का नाम

चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोना काल का सफर भारत में अभी तक दम तोड़ने का नाम नहीं ले रहा है। अब ऐसे में कोरोना की जंग में जीतने के लिए लोगों को घरों के अंदर ही रहने की सलाह दी जा रही है,जिसके चलते देशभर में सम्पूर्ण लॉकडाउन भी लागू किया हुआ है। खैर,लॉकडाउन के चलते सलमान खान की बेहद करीबी दोस्त यूलिया वंतूर उनके फार्महाउस पर साथ में रह रही हैं। 
1589625851 17
जहां एक ओर सलमान खान अपने फार्महाउस पर रहकर बैक टू बैक म्यूजिक वीडियो बना रहे हैं,तो अब  यूलिया वंतूर भी एक वेब शो को होस्ट करने जा रही हैं। दरअसल यूलिया को एक प्रोडक्शन हाउस ने अपने एक शो को होस्ट करने का ऑफर दिया है।
1589625435 untitled 1 copy
बता दें कि यह एक चैट शो होगा जिसमें यूलिया हिंदी सिनेमा के ए-लिस्टर एक्टर्स से बात करके उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में और उनकी अभी तक की सफलता के किस्से साझा करेंगी। सूत्रों के अनुसार  इस शो का हर एक एपिसोड अलग-अलग हिंदी सिनेमा एक्टर के नाम दर्ज होगा।
1589625861 19
इस शो के पहले सीजन में कौन सा गेस्ट सबसे पहले शो में दस्तक देगा और भी कई अन्य तैयारियां फिलहाल प्रोडक्शन हाउस कर रहा है। शो में किसी भी कलाकार से करीबी रूप से जुड़े लोग और उसके साथ काम कर चुके सहकर्मी उस कलाकार के बारे में कुछ दिलचस्प किस्से और कहानियां सुनाएंगे।
1589625782 18
वैसे इस दौरान खास बात यह भी है शो की शुरुआत जहां तक उम्मीद लगाई जा रही है तो सलमान खान से ही होगी और पूरी टीम सलमान खान के साथ इस शो को शुरू करने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित है। 
1589625640 16
फिलहाल देश में कोरोना के चलते सभी काम ठप्प पड़े हुए हैं। जिसकी वजह से फिल्मों और टीवी धारावाहिकों की शूटिंग बंद हैं। खबरों के अनुसार जून महीने के अंत तक देश में शूटिंग होना शुरू हो सकती है, लेकिन इस स्पेशल शो की शूटिंग इस साल के बाद ही शुरू होगी। इसके अलावा अभी शो के नाम पर निर्णय लेना और आधिकारिक घोषणा होना बाकी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।