'नेकलाइन' विवाद पर Salman Khan का जवाब कर देगा हैरान, कहा- 'महिलाओं की बॉडी जितनी...' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘नेकलाइन’ विवाद पर Salman Khan का जवाब कर देगा हैरान, कहा- ‘महिलाओं की बॉडी जितनी…’

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान इन दिनों अपने पर्सनल और प्रोफ़ेशनल दोनों ही लाइफ को लेकर जमकर सुर्ख़ियों

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान इन दिनों अपने पर्सनल और प्रोफ़ेशनल दोनों ही लाइफ को लेकर जमकर सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। दरअसल हाल ही में भाईजान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान लंबे वक़्त के बाद ईद के मौके पर रिलीज हुई थी। जहां फिल्म को क्रिटिक में भले ही मिले-जुले रिस्पांस मिले हैं। बावजूद इसके फिल्म ने परदे पर खूब धमाल दिखाया हैं। साथ ही बॉक्सऑफिस कलेक्शन में भी फिल्म ने जबरदस्त कमाई की हैं। वही सलमान खान को लेकर एक खबर तेजी से वायरल हो रही थी जिसमे कहा जा रहा था की सलमान अपने सेट पर लड़कियों के कपडे पर रोक-टोक करते हैं। 
1682847142 340728464 786164289511657 5123067159642314677 n
दरअसल इस खबर की शुरुआत खुद सलामन खान की फिल्म से अपना डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस पलक तिवारी ने की थी। जहां पालक ने अपने इंटरव्यू में सलमान खान को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया था। सलमान खान के साथ फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आने वाली एक्ट्रेस पलक तिवारी ने बताया था कि सलमान खान फिल्म के सेट पर लड़कियों की कम नेकलाइन वाली ड्रेस को पसंद करते हैं। इसके बाद अब सलमान खान ने इसको लेकर अपना रिएक्शन दिया है। सलमान खान की अभी हाल ही में एक न्यूज शो में नजर आए जिसमें उन्होंने इसको लेकर जवाब दिया।
1682847234 342911217 3333817470192186 8442475811626402820 n
सलमान खान ने कहा कि ‘मुझे लगता है, ये जो लड़कियों की बॉडी है वो जितनी ढकी हुई होगी, मुझे लगता है उतनी बेहतर है।’ सलमान खान के इस बायन के सामने आने के बाद इसको लेकर बी-टाउन में काफी चर्चा हो रही है। इस शो में सलमान खान ने कई सवालो के जवाब दिए है। सलमान खान के नेकलाइन वाली बात इंटरनेट पर जमकर वायरल हुई थी। साथ ही नेटिजन्स उसपर जमकर अपना रिएक्शन देते हुए भी नजर आए थे। 
1682847252 341174768 547813694146255 3865012044461073065 n
बता दे की सलमान खान खान को लगातर बिश्नोई गैंग की तरफ से जान से मारने की भी धमकियां मिल रही हैं। सलमान खान को मुंबई पुलिस ने Y+ कैटेगरी की सिक्योरिटी दे रखी है। साथ ही एक्टर भी अपनी सुरक्षा को लेकर काफी कंर्सन रहते हैं। इसी के साथ सलमान खान को मिल रही बार-बार धमकियों पर अब खुद एक्टर का रिएक्शन भी सामने आया है 
1682847269 341202587 179748174519213 8004098083270045658 n
जहां सलमान यह कहते दिखे है की- मैं वो सब कर रहा हूं जो मुझे कहा गया है। इसी के साथ सलमान खान ने आगे कहा कि मैं पूरी सिक्योरिटी के साथ बाहर जा रहा हूं। लेकिन मुझे पता है कि जो भी होने वाला है वह होगा चाहे इस पर आप चाहे कुछ भी कर लें। मेरे आस-पास बहुत सारे शेरा हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।